11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Nikay Chunav 2023: स्ट्रांग रूम में पहुंची EVM, तीन घेरों में होगी सुरक्षा, जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान

यूपी निकाय चुनाव Live: उत्तर प्रदेश के 37 जिलों में 4 मई दिन गुरुवार को नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ. सुबह सात बजे से शाम 6 बजे के बीच में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सभी उम्मदवारों का भाग्य EVM और मत पेटी में बंद हो गया. 13 मई को परिणाम घोषित किए जाएंगे. बता दें कि 4 मई को पहले चरण में सहारनपुर, आगरा, झांसी, मुरादाबाद, प्रयागराज, देवीपाटन, लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी मंडल के 37 जिलों में मतदान कराया गया. आज 2.40 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग किया. निकाय चुनाव से जुड़ी हर पल की खबर के लिए पढ़ते रहे प्रभात खबर डिजिटल..

लाइव अपडेट

स्ट्रांग रूम में पहुंची ईवीएम, तीन घेरों में होगी सुरक्षा व्यवस्था

मतदान प्रक्रिया के बाद पोलिंग बूथों की ईवीएम सभी स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंच चुकी हैं. सभी जिले में मतदान के बाद सील की गई सभी ईवीएम को स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने का सिलसिला देर रात तक जारी रहेगा. 13 मई को होने वाली मतगणना के दिन तक स्ट्रांग रूम को खोला नहीं जाएगा.

निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान प्रतिशत जारी

01- लखनऊ में 5 बजे तक 35.42% मतदान हुआ

02- चंदौली में 5 बजे तक 58.74% मतदान हुआ

03- लखीमपुर में 5 बजे तक 52.17 फीसदी मतदान हुआ

04- आगरा में 5 बजे तक 37.21 फीसदी मतदान हुआ

05- गोरखपुर में 5 बजे तक 40.15 फीसदी मतदान हुआ

06- कौशांबी में 5 बजे तक 52.46 फीसदी मतदान हुआ

07- अमरोहा में 5 बजे तक 59.78 फीसदी मतदान हुआ

08- शामली में 5 बजे तक 62.41% मतदान हुआ

09- प्रतापगढ़ में 5 बजे तक 52.93 फीसदी हुआ मतदान

10- रामपुर में 5 बजे तक 46.88 प्रतिशत मतदान

11- मुरादाबाद में 5 बजे तक 47.99 फीसदी मतदान हुआ

12- मैनपुरी में 5 बजे तक 53.11% मतदान हुआ

13- गाजीपुर में 5 बजे तक 53.38% मतदान हुआ

14- ललितपुर में 5 बजे तक 56.15% मतदान हुआ

15- झांसी में 5 बजे तक 49.73 फीसदी मतदान हुआ

16- रायबरेली में 5 बजे तक 48.61 फीसदी मतदान हुआ

17- गोंडा में 5 बजे तक 57.07 फीसदी हुआ मतदान

18- देवरिया में 5 बजे तक 53.46 फीसदी मतदान हुआ

19- जौनपुर में 5 बजे तक 51.29 फीसदी मतदान हुआ

20- मुजफ्फरनगर में 5 बजे तक 53.88% वोटिंग हुई

21- श्रावस्ती में 5 बजे तक 58.61 फीसदी हुआ मतदान

22- सहारनपुर में 5 बजे तक 56.51% मतदान हुआ

23- उन्नाव में 5 बजे तक 56.06% मतदान हुआ

24- बहराइच में 5 बजे तक 49.96 फीसदी मतदान हुआ

25- फतेहपुर में 5 बजे तक 52.05 फीसदी मतदान हुआ

26- महराजगंज में 5 बजे तक 62.13% मतदान हुआ

27- फिरोजाबाद में 5 बजे तक 50.06 फीसदी मतदान

28- मुरादाबाद में 5 बजे तक 47.99 फीसदी मतदान

29- वाराणसी में 5 बजे तक 38.89 फीसदी मतदान

30- जालौन में 5 बजे तक 55.13% मतदान हुआ

31- कुशीनगर में 5 बजे तक 58.88% मतदान हुआ

32- देवरिया में 5 बजे तक 53.46% मतदान हुआ

33- प्रयागराज में 5 बजे तक 30.32% मतदान हुआ

34- बलरामपुर में 5 बजे तक 53.54% मतदान हुआ

35- बिजनौर में 5 बजे तक 54.07% मतदान हुआ

36- मथुरा में 5 बजे तक 42.56% मतदान हुआ

37- मैनपुरी में 5 बजे तक 53.11% मतदान हुआ

लखनऊ में 5 बजे तक 34.42 प्रतिशत मतदान

Up Nikay Chunav 2023: स्ट्रांग रूम में पहुंची Evm, तीन घेरों में होगी सुरक्षा, जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान
Up nikay chunav 2023: स्ट्रांग रूम में पहुंची evm, तीन घेरों में होगी सुरक्षा, जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान 1

लखीमपुर का मतदान प्रतिशत

Up Nikay Chunav 2023: स्ट्रांग रूम में पहुंची Evm, तीन घेरों में होगी सुरक्षा, जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान
Up nikay chunav 2023: स्ट्रांग रूम में पहुंची evm, तीन घेरों में होगी सुरक्षा, जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान 2

बिजनौर के चांदपुर में भाजपा प्रत्याशी पर हमला, पथराव

बिजनौर के चांदपुर के बास्टा रोड पर बरातघर में बने निकाय चुनाव के मतदान केंद्र पर हंगामा हुआ है. बताया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी विकास गुप्ता और उसके भाई फर्जी मतदान की सूचना पर पहुंचे और इसका विरोध किया. इस पर कांग्रेस प्रत्याशी जीनत परवीन पत्नी शेरबाज पठान का देवर व उसके समर्थकों ने उन पर हमला बोल दिया. इस दौरान पथराव भी किया.

आगरा में 5:00 बजे तक 50.19 प्रतिशत हुआ मतदान

Up Nikay Chunav 2023: स्ट्रांग रूम में पहुंची Evm, तीन घेरों में होगी सुरक्षा, जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान
Up nikay chunav 2023: स्ट्रांग रूम में पहुंची evm, तीन घेरों में होगी सुरक्षा, जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान 3

जानें 3 बजे तक का मतदान प्रत‍िशत

  • मुरादाबाद-48.63 प्रतिशत

  • संभल-47.60%

  • रामपुर-39.50%

  • अमरोहा-50.08%

  • आगरा- 44.43%

  • मथुरा- 40.30%

  • फिरोजाबाद- 42.66%

  • मैनपुरी- 42.25%

फतेहपुर में 3 बजे तक 44.25 प्रतिशत हुआ मतदान

फतेहपुर जिले के दस निकाय क्षेत्रों में दोपहर 3 बजे तक 44.25 प्रतिशत हुआ मतदान

शामली में निर्दलीय प्रत्याशी से झड़प

शामली में निर्दलीय प्रत्याशी और दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों में विवाद और मारपीट हो गयी. पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लिया है.

अमरोहा के गजरौला कस्बे में पथराव,फर्जी वोटिंग का आरोप

अमरोहा जिले के गजरौला कस्बे में पथराव की सूचना है. बूथ पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया गया है. पथराव में लोगों को मामूली चोटें आई हैं. एडिशनल एसपी अमरोहा का कहना है कि थाना गजरौला क्षेत्र में दो पार्टी के समर्थकों के बीच झगड़े की सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए दोनों पक्ष से 04-04 लोगों को गिरफ्तार किया है. वर्तमान में शांति व्यवस्था कायम है. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है.

आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा ने रामपुर में वोट डाला

सपा नेता आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा ने गुरुवार को वोट डाला. उन्होंने इस मौके पर कि सपा भारी मतों से जीत दर्ज करेगी.

आगरा में भाजपा प्रत्याशी के साथ झड़प

आगरा के जगनेर नगर पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक और भाजपा प्रत्याशी के बीच झड़प हो गयी. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने लाठियां भाजते हुए सभी को भगा दिया. पोलिंग बूथ से 50 मीटर की दूरी पर निर्दलीय प्रत्याशी वोटरों पर दबाव बना रहे थे. सूचना पर निर्दलीय प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठियां भाजी. वहीं पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

UP Nikay Chunav 2023 Live: जानें 1 बजे तक का वोट प्रतिशत

यूपी नगर निकाय के पहले चरण में 1 बजे तक उन्नाव में 38 प्रतिशत, फतेहपुर 33.94 प्रतिशत, हरदोई 39.35 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं ललितपुर में 38.18 प्रतिशत, उरई में 35.70 और झांसी में 30.53 प्रतिशत वोट पड़े हैं. गोरखपुर नगर निगम के लिए 23.49 प्रतिशत और गोरखपुर नगर पंचायत के लिए 36.40 प्रतिशत मतदान हुआ है. देवरिया में 36.28 प्रतिशत, कुशीनगर में 39.90 प्रतिशत, महराजगंज में 37.28 प्रतिशत वोट पड़े.

UP Nikay Chunav 2023 Live: जानें 01 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत

  • 01 अमरोहा-----

  • 02 आगरा -26.04

  • 03 उन्नाव -36.93

  • 04 कुशीनगर -35.39

  • 05 कौशाम्बी -34.32

  • 06 गाजीपुर -----

  • 07 गोण्डा -36.32

  • 08 गोरखपुर ----

  • 09 चन्दौली -36.72

  • 10 जालौन ----

  • 11 जौनपुर -29.45

  • 12 झांसी -30.53

  • 13 देवरिया -----

  • 14 प्रतापगढ़ -31.43

  • 15 प्रयागराज -17.27

  • 16 फतेहपुर ----

  • 17 फिरोजाबाद -33.33

  • 18 बलरामपुर ----

  • 19 बहराइच -34.06

  • 20 बिजनौर ----

  • 21 मथुरा ----

  • 22 महाराजगंज -----

  • 23 मुज्जफरनगर -35.24

  • 24 मुरादाबाद -29.85

  • 25 मैनपुरी ----

  • 26 रामपुर -----

  • 27 रायबरेली -32.02

  • 28 लखनऊ ----

  • 29 लखीमपुर खीरी -34.13

  • 30 ललितपुर -38.18

  • 31 वाराणसी -24.15

  • 32 शामली - 41.08

  • 33 श्रावस्ती -40.28

  • 34 सम्भल -36.88

  • 35 सहारनपुर ----

  • 36 सीतापुर ----

  • 37 हरदोई ----

UP Nikay Chunav 2023 Live: जानें 01 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत

Up Nikay Chunav 2023: स्ट्रांग रूम में पहुंची Evm, तीन घेरों में होगी सुरक्षा, जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान
Up nikay chunav 2023: स्ट्रांग रूम में पहुंची evm, तीन घेरों में होगी सुरक्षा, जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान 4

UP Nikay Chunav 2023 Live: जानें 11 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत

  • 01 अमरोहा-28.8

  • 02 आगरा -20

  • 03 उन्नाव -23.13

  • 04 कुशीनगर -23.54

  • 05 कौशाम्बी -23.34

  • 06 गाजीपुर -24

  • 07 गोण्डा -22.69

  • 08 गोरखपुर -17

  • 09 चन्दौली -24.37

  • 10 जालौन -18

  • 11 जौनपुर -18.91

  • 12 झांसी -17.09

  • 13 देवरिया -23.04

  • 14 प्रतापगढ़ -19.73

  • 15 प्रयागराज -9.68

  • 16 फतेहपुर -22.53

  • 17 फिरोजाबाद -24.97

  • 18 बलरामपुर -24.37

  • 19 बहराइच -22.87

  • 20 बिजनौर -21

  • 21 मथुरा -20

  • 22 महाराजगंज -22.97

  • 23 मुज्जफरनगर -22.27

  • 24 मुरादाबाद -19.33

  • 25 मैनपुरी -25

  • 26 रामपुर -19

  • 27 रायबरेली -20.86

  • 28 लखनऊ -11

  • 29 लखीमपुर खीरी -22.13

  • 30 ललितपुर -20

  • 31 वाराणसी -24.8

  • 32 शामली -27.5

  • 33 श्रावस्ती -28.13

  • 34 सम्भल -21.95

  • 35 सहारनपुर -28.2

  • 36 सीतापुर -20.93

  • 37 हरदोई -26.34

UP Nikay Chunav 2023 Live: जानें अब तक का वोटिंग प्रतिशत

Up Nikay Chunav 2023: स्ट्रांग रूम में पहुंची Evm, तीन घेरों में होगी सुरक्षा, जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान
Up nikay chunav 2023: स्ट्रांग रूम में पहुंची evm, तीन घेरों में होगी सुरक्षा, जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान 5

उत्तर प्रदेश के राज्य निर्वाचन  आयुक्त  मनोज कुमार ने किया मतदान

उत्तर प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त (पंचायत और स्थानीय निकाय) मनोज कुमार ने पत्नी के साथ अपने मत का प्रयोग किया. निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने भाग संख्या 288 के मतदेय स्थल देहली पब्लिक स्कूल गोमती नगर जाकर सपरिवार वोट डाला.

Up Nikay Chunav 2023: स्ट्रांग रूम में पहुंची Evm, तीन घेरों में होगी सुरक्षा, जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान
Up nikay chunav 2023: स्ट्रांग रूम में पहुंची evm, तीन घेरों में होगी सुरक्षा, जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान 6

UP Nikay Chunav 2023 Live: वोटिंग प्रतिशत काफी कम

यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान जारी है. वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू है. मतदान का समय लगभग छह घंटे से ज्यादा का समय हो गया है. हालांकि लोगों में उत्साह कम देखने को मिल रहा है. वहीं बूथों पर वोटरों की संख्या कम रही. अगर जारी आकड़े की बात करें तो मतदान प्रतिशत काफी कम है.

UP Nikay Chunav 2023 Live: यहां जानें 11 बजे तक का वोट प्रतिशत

  • लखीमपुर में 11 बजे तक 22.13% मतदान

  • प्रतापगढ़ में 11 बजे तक 19.73% मतदान हुआ

  • झांसी में 11 बजे तक 17.90 फीसदी मतदान

  • सीतापुर में 11 बजे तक 22.28% मतदान हुआ

  • शामली में 11 बजे तक 27.5% मतदान हुआ

  • मुरादाबाद में 11 बजे तक 11.65 प्रतिशत मतदान

  • कुशीनगर में 11 बजे तक 23.54% मतदान हुआ

  • उन्नाव में 11 बजे तक 23.13% मतदान हुआ

  • फिरोजाबाद में 11 बजे तक 24.37% मतदान

  • जौनपुर में 11 बजे तक 18.9 फीसदी मतदान

  • गाजीपुर में 11 बजे तक 21.3 फीसदी मतदान

  • रायबरेली में 11 बजे तक 20.85% मतदान

  • मुजफ्फरनगर में 11 बजे तक 21.4% मतदान

  • जालौन में 11 बजे तक 22.98% मतदान

  • सहारनपुर में 11 बजे तक 28% मतदान हुआ

  • बलरामपुर में 11 बजे तक 24.31% मतदान हुआ

  • बिजनौर में 11 बजे तक 26.20% मतदान हुआ

  • गोंडा में 11 बजे तक 24.89% मतदान हुआ

  • कौशांबी में 11 बजे तक 23.34 फीसदी मतदान

  • श्रावस्ती में 11 बजे तक 28.74% मतदान हुआ

  • गोरखपुर में 11 बजे तक 24.02% मतदान हुआ

UP Nikay Chunav 2023 Live: 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत

यूपी निकाय चुनाव में 11 बजे तक मतदान के आंकड़ें सामने आ गए हैं. बलरामपुर में 24.31 प्रतिशत, गोंडा में 24.89 प्रतिशत, बहराइच में 22.87 प्रतिशत, श्रावस्ती में 28.5 प्रतिशत, सीतापुर में 22.28 प्रतिशत, रायबरेली में 20.80 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

UP Nikay Chunav 2023 Live: लखनऊ में 11 बजे तक मतदान

नगर निगम 13.56%

नगर पंचायत 23.83%

गोरखपुर मंडल के चार ज‍िलों में 11 बजे तक 22 प्रतिशत हुआ मतदान

गोरखपुर- 20.00%

देवरिया- 23:04%

महराजगंज- 22.97%

कुशीनगर- 23.54%

इन पांचों नगर निकायों में 11 बजे तक कुल 24.31 प्रतिशत हुआ मतदान

  • सहारनपुर में सुबह 11 बजे तक 28.02 प्रतिशत मतदान

  • बिजनौर में सुबह 11 बजे तक 27.24 प्रतिशत मतदान.

  • मुजफ्फरनगर में सुबह 11 बजे तक 22.27 प्रतिशत मतदान.

  • झांसी में 14.94 प्रत‍िशत हुआ मतदान

UP Nikay Chunav 2023 Live: यहां जानें मतदान प्रतिशत

  • मुरादाबाद के चार जिलों में 11 बजे तक 24.80 प्रतिशत हुआ मतदान

  • संभल में 11 बजे तक 23.05 प्रतिशत तक मतदान हुआ है.

  • रामपुर में 11 बजे तक 18.57 प्रतिशत तक मतदान हुआ है.

  • अमरोहा में 11 बजे तक 27.80 प्रतिशत तक मतदान हुआ है.

लखीमपुर में मतदान के बीच भिड़े भाजपाई-सपाई, हाथापाई के बाद चले पत्‍थर

यूपी निकाय चुनाव के बीच लखीमपुर खीरी से भाजपा और सपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की खबर आ रही है. दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई और जमकर पत्‍थर चलने की भी सूचना है. हालांकि प्रशासन ने घटना से साफ इनकार किया है.

UP Nikay Chunav 2023 Live: यहां देखें 37 जिलों के मतदान प्रतिशत

आगरा में 11:45 बजे तक 22.87 प्रतिशत तक मतदान हुआ है.

गोंडा में पहले राउंड में 11बजे तक 24.89 प्रतिशत मतदान हुआ है.

हरदोई में 11 बजे तक 26.34 प्रतिशत मतदान

Up Nikay Chunav 2023: स्ट्रांग रूम में पहुंची Evm, तीन घेरों में होगी सुरक्षा, जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान
Up nikay chunav 2023: स्ट्रांग रूम में पहुंची evm, तीन घेरों में होगी सुरक्षा, जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान 7
Up Nikay Chunav 2023: स्ट्रांग रूम में पहुंची Evm, तीन घेरों में होगी सुरक्षा, जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान
Up nikay chunav 2023: स्ट्रांग रूम में पहुंची evm, तीन घेरों में होगी सुरक्षा, जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान 8

यूपी निकाय चुनाव 2023: लखनऊ-लखीमपुर में भाजपा-सपा में झड़प

​​​​​​​यूपी के 37 जिलों में निकाय चुनाव के लिए वोटिंग चल रही है. मैनपुरी में SDM की वीरेंद्र कुमार मित्तल गुरुवार सुबह मौत हो गई. वह गाड़ी से चुनाव डयूटी के लिए निकले थे. वहीं लखनऊ नगर निगम जोन-2 मे भाजपा और सपा समर्थकों में झड़प हो गई है. सपा समर्थकों ने आरोप लगाया कि मतदान केंद्र के अंदर सिर्फ विपक्ष पर सख़्ती बरती जा रही है. इधर, लखीमपुर में भी भाजपा-सपा के समर्थकों में झड़प होने की सूचना है. वहीं प्रयागराज के करेली में 3 महिला फर्जी वोटर पकड़ी गई हैं.

UP Nikay Chunav 2023 Live: मुरादाबाद मंडल के 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत

  • रामपुर 7.19 प्रतिशत

  • संभल 11.48 प्रतिशत

  • मुरादाबाद 12 प्रतिशत

  • अमरोहा 12.3 प्रतिशत

UP Nikay Chunav 2023 Live: प्रयागराज में सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रत‍िशत

  • नगर निगम 5.30 प्रतिशत

  • नगर पंचायत सिरसा 8.68 प्रतिशत

  • नगर पंचायत हंडिया 7.89 प्रतिशत

  • नगर पंचायत भारतगंज 9.64 प्रतिशत

  • नगर पंचायत कोरांव 7.26 प्रतिशत

  • नगर पंचायत शकरगढ़ 7.12 प्रतिशत

  • नगर पंचायत लालगोपालगंज 8.78 प्रतिशत

  • नगर पंचायत मऊआइमा 10.51 प्रतिशत

  • नगर पंचायत फूलपुर 7.60 प्रतिशत

UP Nikay Chunav 2023 Live: यूपी निकाय चुनाव: ड्यूटी में तैनात SDM की मौत

मैनपुरी में चुनाव की ड्यूटी के दौरान एसडीएम वीरेंद्र कुमार मित्तल की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. एसडीएम नगर पंचायत ज्योति खुढिया के चुनाव अधिकारी थे. वह कलेक्ट्रेट पर अतिरिक्त डिप्टी कलेक्टर पद पर तैनात थे.

यूपी निकाय चुनाव: जालौन में 9.10 प्रतिशत हुआ मतदान

  • नगर पालिका परिषद उरई- 6.7%

  • नगर पालिका परिषद कालपी- 09%

  • नगर पालिका परिषद कोंच-10.49%

  • नगर पालिका परिषद जालौन-7.5%

  • नगर पंचायत ऊमरी- 12%

  • नगर पंचायत एट- 09.1%

  • नगर पंचायत कदौरा- 8 %

  • नगर पंचायत कोटरा-11.77%

  • नगर पंचायत नदीगांव- 20.5%

  • नगर पंचायत माधौगढ़-6.9%

  • नगर पंचायत रामपुरा- 8.2%

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने  लखनऊ में डाला वोट

राजनाथ सिंह ने गोमती नगर के विपुल खंड स्थित स्कॉलर्स होम बूथ पर वोट डाला. वोट डालने के बाद वोटिंग साइन दिखाया और मतदाताओं से वोट डालने की अपील की.

Up Nikay Chunav 2023: स्ट्रांग रूम में पहुंची Evm, तीन घेरों में होगी सुरक्षा, जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान
Up nikay chunav 2023: स्ट्रांग रूम में पहुंची evm, तीन घेरों में होगी सुरक्षा, जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान 9

यूपी निकाय चुनाव 2023: यूपी के 37 जिलों के मतदान प्रतिशत

यूपी निकाय चुनाव में सुबह 9 बजे तक कुल 9.98 प्रतिशत मतदान

यहां जानें मतदान प्रतिशत

  • गोरखपुर- 07.65

  • देवरिया- 09:59

  • महराजगंज- 10.81

  • कुशीनगर- 09.00

फ‍िरोजाबाद में आठ और शिकोहाबाद में पकड़े गए दो फर्जी वोटर

फिरोजाबाद नगर निगम क्षेत्र की श्रीराम कालोनी स्थित हेम कान्वेंट गर्ल्स स्कूल में 8 महिला पुरुष फर्जी आधार कार्ड से वोट डालने पहुंचे थे. सभी को पुलिस ने पकड़ ल‍िया है. वहीं शिकोहाबाद में भी दो फर्जी वोटर पकड़े गए हैं.

श्रावस्ती में डीएम नेहा प्रकाश ने क‍िया मतदान

श्रावस्ती नगरपालिका परिषद भिनगा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय बगुरैया में मत पेटिका में अपना वोट डालतीं डीएम नेहा प्रकाश.

Up Nikay Chunav 2023: स्ट्रांग रूम में पहुंची Evm, तीन घेरों में होगी सुरक्षा, जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान
Up nikay chunav 2023: स्ट्रांग रूम में पहुंची evm, तीन घेरों में होगी सुरक्षा, जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान 10

UP Nikay Chunav 2023 Live: गोरखपुर में सुबह 9 बजे तक का पोल प्रतिशत

गोरखपुर में सुबह 9 बजे तक लगभग 5.4 प्रतिशत मतदान हुआ है. हालांकि इस दौरान मतदाताओं की संख्या बूथों पर बढ़ी है. मतदाताओं में काफी उत्साह भी देखा जा रहा है.

UP Nikay Chunav 2023 Live: आंकड़ों पर एक नजर

  • कुल मतदाता- 2.40 करोड़

  • पुरुष मतदाता- 1.27 करोड़

  • महिला मतदाता- 1.12 करोड़

  • मतदान केंद्र- 7,368

  • मतदेय स्थल- 23,626

UP Nikay Chunav Live: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपत्नीक महानगर ब्यॉयज इंटर कॉलेज में मतदान किया.

Up Nikay Chunav 2023: स्ट्रांग रूम में पहुंची Evm, तीन घेरों में होगी सुरक्षा, जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान
Up nikay chunav 2023: स्ट्रांग रूम में पहुंची evm, तीन घेरों में होगी सुरक्षा, जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान 11

UP Nikay Chunav 2023 Live: आगरा में 24 जगह पर खराब थी EVM

आगरा में 24 जगह पर EVM में खराब हो गई थी. फिलहाल इनको तुरंत चेंज करवा दिया गया है. सभी बूथ पर मतदान चल रहा है.

UP Nikay Chunav 2023 Live: वाराणसी में सुबह नौ बजे तक की मतदान  स्थिति

वाराणसी की नगर पंचायत- गंगापुर में 0.21 0 फीसदी, श्रावस्ती की नगर पालिका परिषद- भिनगा में 11.14 फीसदी और इकौना में सुबह नौ बजे तक 15 फीसदी मतदान हुआ है.

UP Nikay Chunav 2023 Live: आगरा जिले में सुबह 9 बजे तक की मतदान  स्थिति

  • आगरा जिले में सुबह नौ बजे तक 10.49 प्रतिशत मतदान हुआ है.

  • आगरा में कुल मतदान 10.49 प्रतिशत मतदान हुआ है.

  • नगर निगम में 9.50 प्रतिशत मतदान हुआ है.

  • 5 नगर पालिका में 11.50 प्रतिशत मतदान हुआ है.

  • 6 नगर पंचायत में 10.48 प्रतिशत मतदान हुआ है.

UP Nikay Chunav 2023 Live: यूपी के इन जिलों में 9 बजे तक इतने प्रतिशत हुआ मतदन

गोंडा 12%

रायबरेली 18%

आगरा 10.49%

गोरखपुर 5.4%

मुरादाबाद 12%

रामपुर 7.19%

सहारनपुर 11%

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर मतदाताओं को चेताया

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर मतदाताओं को याद दिलाने का काम किये है. अखिलेश यादव ने लिखा है कि गोरखपुर में चुनाव से पहले ही नगर निगम की पोल खुल गयी.थोड़ी सी बारिश में ही हर तरफ़ जलभराव है, अभी लोग गंदे पानी और कीचड़ में सनकर वोट डालने जाएंगे. अगर और ज़्यादा बारिश हुई तो इस साल भी सड़कों पर नाव चलेगी. आज की सत्ता के भ्रष्टाचार से नालियां गंदगी से भरी और रुकी पड़ी हैं.

UP Nikay Chunav 2023 Live: गोरखपुर से सपा प्रत्याशी काजल निषाद ने डाला वोट

गोरखपुर से सपा प्रत्याशी काजल निषाद ने माउंट स्कूल में वोट डाला है. इसके साथ ही उन्होंने जीत का दावा भी किया. सपा प्रत्याशी काजल निषाद ने मतदाताओं से वोट डालने की अपील भी की.

Up Nikay Chunav 2023: स्ट्रांग रूम में पहुंची Evm, तीन घेरों में होगी सुरक्षा, जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान
Up nikay chunav 2023: स्ट्रांग रूम में पहुंची evm, तीन घेरों में होगी सुरक्षा, जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान 12

UP Nikay Chunav 2023 Live: लखनऊ मेयर पद के प्रत्याशी ने डाला वोट

लखनऊ से भाजपा की मेयर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल ने वोट डाला. इस दौरान उन्होंने ने मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मैं लखनऊ की जनता से अपील करती हूं कि पोलिंग बूथ पर आकर अपना वोट डालें, क्योंकि बूथ खाली पड़े हैं.

Up Nikay Chunav 2023: स्ट्रांग रूम में पहुंची Evm, तीन घेरों में होगी सुरक्षा, जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान
Up nikay chunav 2023: स्ट्रांग रूम में पहुंची evm, तीन घेरों में होगी सुरक्षा, जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान 13

UP Nikay Chunav 2023 Live: आगरा के इन बूथों पर अंधेरा

ट्रांस यमुना के बूथ संख्या 646 और 647 पर रोशनी कम होने के के कारण बुजुर्ग मतदाताओं को वोट डालने में परेशानी हो रही है.

UP Nikay Chunav 2023 Live: मायावती ने डाला वोट

लखनऊ में चिल्ड्रेन पैलेस मतदान केंद्र पर पहुंचकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने वोट डाला. इसके साथ ही मायावती ने लोगों से वोट डालने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि ये लोकतंत्र का उत्सव है उनको वोट डालने के लिए जरूर निकलना चाहिए. आपका एक-एक वोट जरूरी है.

Up Nikay Chunav 2023: स्ट्रांग रूम में पहुंची Evm, तीन घेरों में होगी सुरक्षा, जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान
Up nikay chunav 2023: स्ट्रांग रूम में पहुंची evm, तीन घेरों में होगी सुरक्षा, जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान 14

UP Nikay Chunav 2023 Live: प्रयागराज बूथ संख्या 283 पर ईवीएम खराब

प्रयागराज में गर्ल्स हाई स्कूल के बूथ संख्या 283 पर EVM खराब होने की खबर सामने आ रही है. वोट डालने के लिए लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. ईवीएम बदलने के लिए निर्देश दिए गए हैं.

UP Nikay Chunav Live Voting: सीतापुर में राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु ने किया मतदान

नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु ने सपरिवार के साथ मतदान किया. वहीं लखनऊ में सपा की मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा ने वोट डाला. सपा उम्मीदवार वंदना मिश्रा ने कहा ईवीएम की थोड़ी समस्या हुई फिलहाल ईवीएम सही हो गया है. वोटिंग शुरू है.

Up Nikay Chunav 2023: स्ट्रांग रूम में पहुंची Evm, तीन घेरों में होगी सुरक्षा, जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान
Up nikay chunav 2023: स्ट्रांग रूम में पहुंची evm, तीन घेरों में होगी सुरक्षा, जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान 15

मैनपुरी में हंगामा, सपा प्रत्याशी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट पर लगाया आरोप

मैनपुरी से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर सपा प्रत्याशी सुमन ने सेक्टर मजिस्ट्रेट पर आरोप लगाते हुए हंगामा किया है. हालांकि सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे बाहर निकाल दिया.

फिरोजाबाद के बूथ संख्या 330 पर EVM खराब

फिरोजाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर बूथ संख्या 330 पर EVM खराब पर है. EVM खराब होने के कारण मतदान बाधित है.

वाराणसी के बूथ संख्या 166 पर EVM खराब, अभी तक मतदान नहीं हुआ शुरू

वाराणसी के बूथ संख्या 166 पर EVM खराब है. EVM खराब होने के कारण अभी तक मतदान शुरू नहीं हो सका है. आठ बज गया है. एक घंटे से अधिक का समय बीत चुका है. वोटर सात बजे से पहुंचकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है. लेकिन अभी तक EVM खराब है. इसे ठीक किया जा रहा है.

UP Nikay Chunav 2023 Live: सपा की महापौर प्रत्याशी वंदना मिश्रा के बूथ पर EVM खराब

लखनऊ से समाजवादी पार्टी की महापौर प्रत्याशी वंदना मिश्रा सेंट जॉन बोस्को स्कूल गोमतीनगर मतदान करने पहुंचीं है. जहां पर अभी तक मतदान शुरू नहीं हो पायी है. बताया जा रहा है कि इस बूथ पर EVM खराब हो गयी है. सभी मतदान कर्मी EVM को ठीक करने में लगे हुए है.

UP Nikay Chunav 2023 Live: आगरा और वाराणसी में ईवीएम खराब, मतदान शुरू नहीं

आगरा के बूथ संख्या 648 और 659 में ईवीएम खराब होने के कारण मतदान शुरू भी नहीं हो पायी है. इसके साथ ही लखनऊ, वाराणसी, सहारनपुर से भी ऐसी खबर सामने आ रही है. जहां पर EVM खराब होने के कारण अभी तक मतदान शुरू नहीं है. ईवीएम को चेंज किया जा रहा है. इसके आलावा मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी है.

UP Nikay Chunav 2023 Live: निकाय चुनाव पर पुलिस और प्रशासन अलर्ट

गोरखपुर में सीएम योगी ने मतदान किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के बूथ संख्या 797 कन्या प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर वोट डाला. सीएम ने सबसे पहले अपने मताधिकार का प्रयोग किया. निकाय चुनाव पर पुलिस और प्रशासन अलर्ट है.

UP Nikay Chunav 2023 Live: सीएम योगी ने गोरखपुर में डाला वोट, बोले-स्मार्ट और सेफ सिटी के लिए हो रहा चुनाव

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी निकाय चुनाव को लेकर गोरखपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि ये चुनाव स्मार्ट और सेफ सिटी के लिए हो रहा है. भारत के महान संविधान निर्माताओं द्वारा देश के हर वयस्क नागरिक को मताधिकार दिया गया है. इसलिए इसका बेहतर उपयोग करें. उन्होंने कहा कि मतदाता ईमानदारी के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करता है तो उसे उसी प्रकार की बेहतर और बुनियादी सुविधाएं पाने का अधिकार मिलता है. आज प्रदेश में कहीं बारिश की बौछारें देखने को मिल सकती हैं, कहीं धूप भी होगी. इसके बावजूद हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

UP Nikay Chunav 2023 Live: गोरखपुर में सीएम ने बूथ संख्या 797 पर किया मतदान

गोरखपुर में पहले चरण का मतदान जारी है. जहां पर सीएम योगी आदित्यनाथ बूथ संख्या 797 पर पहुंचकर मतदान किया. उन्होंने सबसे पहले बूथ संख्या 797 पर मतदान किया.

Up Nikay Chunav 2023: स्ट्रांग रूम में पहुंची Evm, तीन घेरों में होगी सुरक्षा, जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान
Up nikay chunav 2023: स्ट्रांग रूम में पहुंची evm, तीन घेरों में होगी सुरक्षा, जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान 16

UP Nikay Chunav 2023 Live: सपा की महापौर प्रत्याशी वंदना मिश्रा के बूथ पर EVM खराब

लखनऊ से समाजवादी पार्टी की महापौर प्रत्याशी वंदना मिश्रा सेंट जॉन बोस्को स्कूल गोमतीनगर मतदान करने पहुंचीं है. जहां पर अभी तक मतदान शुरू नहीं हो पायी है. बताया जा रहा है कि इस बूथ पर EVM खराब हो गयी है. सभी मतदान कर्मी EVM को ठीक करने में लगे हुए है.

UP Nikay Chunav 2023 Live: गोरखपुर में सीएम योगी ने किया मतदान

गोरखपुर में निकाय चुनाव के पहले चरण की आज वोटिंग शुरू है. सबसे पहले सीएम योगी ने मतदान किया. सीएम योगी ने आज सबसे पहले मतदान किया. इस दौरान सीएम योगी ने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपली भी की.

Up Nikay Chunav 2023: स्ट्रांग रूम में पहुंची Evm, तीन घेरों में होगी सुरक्षा, जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान
Up nikay chunav 2023: स्ट्रांग रूम में पहुंची evm, तीन घेरों में होगी सुरक्षा, जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान 17

UP Nikay Chunav 2023 Live: लखनऊ में निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग आज

लखनऊ में निकाय चुनाव के पहले चरण की आज वोटिंग है. आज सुबह 7 बजे से वोट डाले जाएंगे. सभी बूथों पर इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 9 मंडल के 10 नगर निगम पर चुनाव जारी है . 9 मंडल के 37 जिलों में मतदान कराया जा रहा है. सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है.

UP Nikay Chunav 2023 Live: पहले चरण में नौ मंडल और 37 जिलों में मतदान आज  

यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण में आज 37 जिलों में मतदान होगा. लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली व जौनपुर में मतदान शुरू है. इनमें से 10 नगर निगमों में महापौर पद के लिये वोट डाले जा रहे है.

UP Nikay Chunav 2023 Live: यूपी के 37 जिलों में मतदान शुरू

यूपी के 37 जिलों में मतदान शुरू हैं. सुबह 7 बजे मतदान जारी है. सभी जगह पोलिंग पार्टियों ने मतदान की तैयारियां पूरीकर ली हैं. प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

UP Nikay Chunav 2023 Live: यूपी के 37 जिलों में मतदान आज

यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण में नौ मंडल के 37 जिलों में आज गुरुवार को मतदान कराया जा रहा है. लगभग 2.40 करोड़ मतदाता अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव आयोग का दावा है कि निष्पक्ष, पारदर्शी, स्वतंत्र चुनाव कराने के लिये पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है और शाम को 6 बजे तक चलेगा. दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा. 13 मई को मतगणना होगी.

UP Nikay Chunav 2023 Live: पहली बार चुनाव में लगी ड्यूटी

आगरा की रहने वाली गार्गी पहली बार चुनाव ड्यूटी करने के लिए पहुंची हैं. गार्गी ने बताया कि उनकी ड्यूटी बसई खेड़ा में स्तिथ मतदान केंद्र पर लगी है. उसके लिए वह मंडी समिति में ईवीएम मशीन प्राप्त करने आई थी.

UP Nikay Chunav 2023 Live: तदाता सूची में अपना नाम देखें

UP Nikay Chunav 2023 Live: बीजेपी ने चुनाव आयोग से कर दी बड़ी मांग

भाजपा ने राज्य निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंपा है. बीजेपी ने निकाय चुनाव में पर्दानशीं महिलाओं की पहचान सुनिश्चित किए बिना वोटिंग की अनुमति न देने का आग्रह किया है. BJP के प्रदेश महामंत्री संजय राय के नेतृत्व में राज्य निर्वाचन आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है. भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय राय ने कहा कि पर्दानशीं महिलाएं यदि बिना पहचान के मतदान करेंगी तो फर्जी मतदान की संभावना बढ़ जाएगी.

UP Nikay Chunav 2023 Live: इस बार अनारक्षित है मेयर सीट

गोरखपुर नगर निगम की सीट इस बार अनारक्षित है. 2017 में मेयर पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित था. इस सीट के लिए 35.4 प्रतिशत मतदान हुआ.

UP Nikay Chunav 2023 Live: गाजियाबाद में सार्वजनिक अवकाश घोषित

गाजियाबाद में स्कूली बच्चे दो दिन स्कूल नहीं जा पाएंगे. सभी स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेज चलेंगी. आगामी चुनावों में बड़ी संख्या स्कूली बसों का इस्तेमाल होने की वजह से गाजियाबाद परिवहन विभाग स्कूली बसों का अधिग्रहण किया है. मतदान के चलते गाजियाबाद में 11 तारीख को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है.

UP Nikay Chunav 2023 Live: शराब और बीयर की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी

मतदान के दिन शराब और बीयर की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी. बिक्री पर प्रतिबंध होगा. अगर कोई शराब की बिक्री करता अथवा मतदाताओं को शराब देता नजर आए तो उसकी तत्काल गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाए.

UP Nikay Chunav 2023 Live: जब दूल्हे की शेरवानी में पहुंचा मतदानकर्मी

एक मतदानकर्मी को दूल्हे की शेरवानी में देख लोग चौक गए. लेकिन जब जानकारी की तो पता चला कि इस व्यक्ति की शादी मंगलवार की रात में हुई थी और उसकी ड्यूटी चार मई को होने वाले नगर निकाय चुनाव में लगाई गई थी. जिसे कटवाने के लिए वह मंडी समिति पर पहुंचा था.

UP Nikay Chunav 2023 Live: स्ट्रॉन्ग रूम में निकला सांप

नगर निकाय चुनाव के लिए 4 मई को मतदान होने हैं. ऐसे में आगरा के मंडी समिति स्थल से पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही हैं. लेकिन मंडी समिति स्थल में मौजूद स्ट्रॉन्ग रूम 81 से 85 में एक सांप निकलने से हड़कंप मचा गया. इसकी सूचना वाइल्ड लाइफ एसओएस टीम को दी गई. करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने सांप को कब्जे में लिया.

UP Nikay Chunav 2023 Live: उन्नाव में जिला निर्वाचन अधिकारी की बड़ी लापरवाही दिखी

उत्तर प्रदेश में कल निकाय चुनाव को लेकर मतदान होना है. सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी. उन्नाव में जिला निर्वाचन अधिकारी की बड़ी लापरवाही दिखी. मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में कर्मचारी काम करते हुए नजर आये. कई मतदान केंद्रों पर लाइट की व्यवस्था नहीं है. कटरा प्राथमिक विद्यालय के पिंक बूथ का मामला है.

UP Nikay Chunav 2023 Live: बसपा सुप्रीमो मायावती ने वोटरों से की अपील

UP Nikay Chunav 2023 Live: मतदान केंद्रों के आस पास उड़ाया जाएगा ड्रोन

नगर निकाय चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों के आस पास रहने वाले लोगों के घरों की छतों की ड्रोन से निगरानी होगी. इन घरों में मतदान के दिन बाहरी लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा सादे कपड़ों में भी पुलिस कर्मी और खुफिया विभाग के लोग मतदान केंद्र के आस पास घूमते रहेंगे.

लखनऊ के 770 मतदान केंद्रों पर 20 हजार से अधिक पुलिस कर्मी तैनात

चार मई को होने वाले नगर निकाय चुनाव के दौरान पुलिस-प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. यूपी की राजधानी लखनऊ के 770 मतदान केंद्रों पर करीब 20 हजार से अधिक पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे. इसके अलावा पैरामिलिट्री फोर्स और पीएसी की कंपनी तैनात रहेगी.

UP Nikay Chunav 2023 Live: मतदान केंद्र पर पहुंची मतदान पार्टियां

यूपी में 4 मई दिन गुरुवार को निकाय चुनाव है. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने पहले चरण में होने वाले 9 मंडलों के 37 जिलों में वोटिंग की पल-पल की जानकारी के लिए प्रेक्षक को तैनात किए गये है. इसके साथ ही सभी 37 जिलों के डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी को समय से मतदान पार्टियों को रवाना करने का निर्देश दिया गया है. मतदान पार्टियां मतदान केंद्र पर पहुंच गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें