लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को न्याय प्रदान करने वाली ताकत के रूप में प्रकृति का आह्वान करते हुए कहा कि प्रयागराज की भूमि अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करती है. उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि प्रकृति अन्याय करने वाले सभी के साथ न्याय करती है. मुख्यमंत्री ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा,”कुछ लोगों ने प्रयागराज को अन्याय और अत्याचार की भूमि में बदल दिया था, जहां अन्याय और अत्याचार से पीड़ित लोग न्याय की इच्छा के साथ आते हैं.” “लेकिन यह प्रकृति किसी पर अत्याचार नहीं करती और न ही अत्याचार स्वीकार करती है. यह सभी के लिए स्कोर तय करता है, ”
नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सीएम योगी आदित्यनाथ लूकरगंज के लीडर रोड प्रेस मैदान में शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के लिए आए थे. गैंगस्टर-राजनेता अतीक अहमद और उसके छोटे भाई खालिद अज़ीम उर्फ अशरफ की हत्या के बाद आदित्यनाथ की यह पहली प्रयागराज यात्रा थी. रामचरितमानस का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, “करम प्रधान विश्व रचि राखा, जो जस करइ सो तस फल चाखा (ब्रह्मांड कर्मों पर आधारित है, जैसा आप बोते हैं, वैसा ही काटते हैं).”
सीएम सोगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार ” सबका साथ, सबका विकास” के मूल सिद्धांत के साथ आगे बढ़ रही है.“ विपक्षी दलों ने तुष्टीकरण की राजनीति की, जिसमें स्वाभाविक रूप से भेदभाव शामिल था और समाज में विभाजन पैदा किया, लेकिन हमने सभी के विकास के लिए काम किया. आज यूपी पीएम मोदी के मार्गदर्शन में वंशवादी और जातिवादी मानसिकता को त्यागकर राष्ट्रवादी सोच के साथ आगे बढ़कर नई ऊंचाइयों को छू रहा है. यूपी में बदले माहौल पर उन्होंने कहा कि यूपी भविष्य में अपने कट्टों के बजाय आईटी स्किल्स के हब के रूप में जाना जाएगा.
योगी ने लोगों से भाजपा के मेयर पद के उम्मीदवार उमेश चंद्र गणेश केसरवानी को वोट देने का आग्रह करते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को मुफ्त इलाज, पीएम आवास योजना के तहत निराश्रितों को घर, स्वच्छता मिशन के तहत शौचालय और एलपीजी मुहैया करा रही है. उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन की ‘हर घर नल योजना’ के तहत गांवों में भी स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है.
प्रयागराज नगर निगम चुनाव पहले चरण में 4 मई को होंगे. शहरी स्थानीय निकाय चुनाव का दूसरा चरण 11 मई को होगा और वोटों की गिनती 13 मई को होगी. सीएम ने कहा कि सरकार ने 24 घंटे बिजली देने के अपने वादे को पूरा किया और गांवों, गलियों और घरों से अंधेरा हटा दिया. जनसभा में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ और स्वतंत्र देव सिंह, यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, केशरी देवी पटेल और विनोद सोनकर भी मौजूद थे.