Lucknow News: राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में शनिवार को नव वर्ष चेतना समिति ने अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. यह कार्यक्रम नव संवत्सर 2079 के स्वागत में किया गया था. कार्यक्रम की शुरूआत म्राट विक्रमादित्य जी की तस्वीर पर मुख्य अतिथि के द्वारा माल्यार्पण करके एवं डीडी नेशनल के कलाकारों के द्वारा भजन प्रस्तुति के साथ की गई.
कार्यक्रम में नव वर्ष चेतना समिति के अध्यक्ष डॉक्टर गिरीश गुप्ता ने बताया कि नववर्ष के प्रणेता सम्राट विक्रमादित्य की आदम कद मूर्ति जल्द ही रायबरेली रोड पर सरदार पटेल डेंटल कॉलेज के सामने नगर निगम द्वारा दिए गए पार्क में स्थापित होगा जो कि अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर के गंतव्य मार्ग के एक गेट के तरफ होगा. सभी अतिथियों ने आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित पुस्तिका नव चैतन्य एवं पंचांग का विमोचन डॉ निवेदिता रस्तोगी (संपादक) से पुस्तक का परिचय सुनकर किया.
Also Read: UP: अब मदरसों से दी जाएगी राष्ट्रवाद की शिक्षा – बरेली में बोले योगी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि लखनऊ के प्रथम महिला महापौर ने बताया की सम्राट विक्रमादित्य सेवा केंद्र संयोजक द्वारा लखनऊ महानगर के समस्त अस्पतालो में सेवा कार्य सम्पादित किया जा रहा है. जिसमे सेवा केंद्र के साथ अन्नपूर्णा केंद्र भी मुख्य है. मुख्य वक्ता विधायक सकेंद्र ने समिति को साधुवाद देते हुए सभी माध्यमो से नव वर्ष की शुभकामनायें प्रेषित करने का अवहन किया. अंत में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अवध प्रान्त के सह प्रान्त प्रचारक मनोज ने बताया की ये सृष्टि संवतसर है भारतीय काल गणना सूर्य चन्द्रमा की गति पे आधारित होने के नाते पूर्ण वैज्ञानिक है, इसलिए ये पुरे विश्व का नया वर्ष है. ऐसे कार्यक्रम के निरंतर आयोजन करने की आवश्य्कता बताते हुए समिति को साधुवाद का पात्र बताया.
कार्यक्रम के अंत में दूरदर्शन के कलाकारों द्वारा समिति की उपाध्यक्ष पुनिता अवस्थी जी के निर्देशन में नमामि रामम् नमक नाटिका की सुंदर प्रस्तुति की गयी. कार्यक्रम में समिति के कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश पाण्डेय द्वारा सहयोग राशि लेकर समिति द्वारा प्रकाशित पुस्तक समस्त आये हुए अतिथियों को प्रदान की गयी.