UP NEDA: यूपी नेडा जनपदों में लगाएगा 2500 सोलर मास्ट सिस्टम

UP NEDA: यूपी के जिले अब सोलर मास्ट सिस्टम से रोशन होंगे. यूपी नेडा इसके लिए एजेंसी का चयन कर रहा है. जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा.

By Amit Yadav | July 1, 2024 3:58 PM

लखनऊ: यूपी के कई जनपदों में सोलर मास्ट लगाए जाएंगे. उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा अभिकरण नेडा (UP NEDA) ने प्रदेश के विभिन्न जिलों को 2500 सोलर मास्ट लाइटिंग सिस्टम लगाएगा. इसके लिए एजेंसी निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. एजेंसी को 4 माह के अंदर इन लाइट्स की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग, व कमीशनिंग प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा. इस पर 29.78 करोड़ रुपए की लागत से ये लाइट लगाएंगे. लैंड बैंक मैनेजमेंट पोर्टल व विभिन्न स्कीमों को बढ़ावा देने के लिए आईवीआर और डैशबोर्ड मॉनिटरिंग सिस्टम के भी विकास कार्य पर यूपीनेडा फोकस कर रही है.

60 डिग्री तापमान में भी देगा रोशनी

इस योजना यूपी नेडा (UP NEDA) में विभिन्न जिलों की चयनित साइट्स पर सोलर पीवी ह्वाइट एलइडी लाइट हाई मास्ट लाइट सिस्टम को लगाया जाएगा. इन सौर ऊर्जा चालित मास्ट लाइट्स में लिथियम फेरो फॉस्फेड बैटरी बेस्ड सिस्टम होगा. जो 12.8 वोल्ट कैपेसिटी पर कार्य करेगा और ह्वाइट लाइट होने के बावजूद यह अल्ट्रा वॉयलेट रेज का एमीशन नहीं करेगा. यह 135 ल्यूमेंट प्रतिवाट के हिसाब से प्रकाश उत्पन्न करेगा. आउटडोर्स में ये लाइटें प्रकाश के साथ ही जीरो से लेकर 60 डिग्री तक के तापमान में भी आसानी से कार्य करेंगी. एजेंसी 5 वर्ष के वारंटी पीरियड में संचालन व रखरखाव की प्रक्रिया का भी ध्यान रखेगी.

यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड कराएगी काम

सोलर मास्ट लगाने के लिए यूपीनेडा (UP NEDA) ने लैंड बैंक मैनेजमेंट एप्लिकेशन के विकास के लिए भी कार्य शुरू कर दिया है. यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएलसी) इंपैनल्ड सॉफ्टवेयर डेवलमेंट एजेंसी के जरिए इस कार्य को पूरा कराएगी. कार्य के पूरा होने के उपरांत यूपीनेडा की वेबसाइट पर लैंड बैंक पोर्टल के जरिए आउटलाइन एप्लिकेशन मैनेजमेंट, रेगुलर कॉम्पलायंस, डॉक्यूमेंट्स व कॉन्ट्रैक्ट्स एसेसमेंट, टेनेंट व फाइनेंशियल मैनेजमेंट जैसे तमाम कार्यों को किया जाएगा.

पीएम सूर्य घर योजना, कुसुम योजना की निगरानी करेगा यूपी नेडा

यूपी नेडा नेडा (UP NEDA) पीएम सूर्य घर योजना और पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत होने वाले कार्यों की मॉनीटरिंग के लिए जेनरेटिव एआई बेस्ड आईवीआर व डैशबोर्ड मॉनिटरिंग सिस्टम का विकास भी करा रही है. इस कार्य जिम्मेदारी भी यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएलसी) को ही सौंपा गया है. यूपीनेडा पराली को बायो फ्यूल में कन्वर्ट करने के लिए एक ऐसे पोर्टल का विकास कर रही है, जहां किसान पराली बेच सकेंगे. यूपीनेडा इस पराली को बायो फ्यूल में कन्वर्ट कर सकेगा. इस पोर्टल के विकास के साथ ही अब जेनरेटिव एआई की मदद से आईवीआर व डैशबोर्ड मॉनिटरिंग सिस्टम भी विकसित किया जा रहा है. यह पीएम सूर्य घर योजना और पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत लाभान्वितों को ट्रैक व मॉनीटर करने में सक्षम होगा.

Next Article

Exit mobile version