28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP NEET UG Counselling 2023: एमबीबीएस-बीडीएस की 9078 सीटों पर दाखिले के लिए आज से काउंसलिंग, इस तरह करें आवेदन

उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिले के लिए प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होने जा रही है. पहले चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग की समय सारणी घोषित कर दी गई है. दाखिले की प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू होकर आठ अगस्त तक चलेगी. दाखिले की प्रक्रिया पूरी कराने के लिए 16 नोडल सेंटर बनाए गए हैं.

UP NEET UG Counselling 2023: उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में इस बार पहले की तुलना में ज्यादा छात्र दाखिला ले सकेंगे. प्रदेश के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स की 550 सीटें बढ़ाई गई हैं. इस तरह अब इन मेडिकल कॉलेजों में 4700 से बढ़कर 5250 सीटें हो गई हैं.

उत्तर प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सीट को लेकर कोई इजाफा नहीं किया गया है. यहां पिछले साल की तरह 3,828 सीटें ही हैं. इस तरह कुल 9078 सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इससे पहले 2022 में नीट की काउंसलिंग में कुल 8528 सीटों पर अभ्यर्थियों को एमबीबीएस में दाखिला दिया गया था.

एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेज में दाखिले के लिए मंगलवार से नीट यूजी-2023 की काउंसिलिंग शुरू होने जा रही है. पहले चरण की काउंसिलिंग की प्रक्रिया आठ अगस्त तक चलेगी. एमबीबीएस कोर्स में इस बार कुल 9078 सीटों पर दाखिले होंगे. वहीं बीडीएस कोर्स की 2270 सीटें हैं. इसके साथ ही 2200 सीटें निजी डेंटल कालेजों में हैं और 70 सीटें केजीएमयू की डेंटल फैकल्टी की हैं.

Also Read: Indian Railways: दिवाली पर अभी से ट्रेनों में नहीं मिल रही कंफर्म बर्थ, वेटिंग टिकट भी मिलना हो रहा मुश्किल
29 जुलाई को जारी की जाएगी मेरिट लिस्ट

चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक किंजल सिंह की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार पंजीकरण 25 जुलाई को सुबह 11 बजे से शुरू होकर 28 जुलाई सुबह 11 बजे तक किया जा सकेगा. 25 जुलाई से शुरू होने वाले पंजीयन के लिए आज से पंजीकरण धनराशि एवं धरोहर धनराशि जमा की जा सकेगी. ऑनलाइन अभिलेखों का सत्यापन भी 25 से 28 जुलाई के बीच में ही होगा. इसके बाद 29 जुलाई को मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.

इसके बाद 31 जुलाई से लेकर तीन अगस्त तक अभ्यर्थी अपने मनपसंद कॉलेजों का विकल्प भर सकेंगे. तीन अगस्त या चार अगस्त को सीट आवंटन का परिणाम जारी किया जाएगा. पांच अगस्त से आठ अगस्त तक अभ्यर्थी आवंटन पत्र डाउनलोड करके आवंटित मेडिकल कॉलेजों व डेंटल कॉलेजों में जाकर प्रवेश ले सकेंगे.

ऑनलाइन सत्यापन के लिए 10 नोडल सेंटर

अभिलेखों के ऑनलाइन सत्यापन के लिए 10 नोडल सेंटर बनाए गए हैं. वहीं निजी मेडिकल व डेंटल कालेजों में दाखिले की प्रक्रिया पूरी कराने के लिए 16 नोडल सेंटर बनाए गए हैं. काउंसलिंग में शामिल होने के लिए दो हजार रुपए पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा.

सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में जमा करनी होगी इतनी धनराशि

वहीं सरकारी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की सीट के लिए 30 हजार रुपए व निजी मेडिकल कालेजों में दो लाख रुपये धरोहर राशि जमा करनी होगी. वहीं निजी डेंटल कालेजों में बीडीएस की सीट के लिए एक लाख रुपए धरोहर राशि जमा करनी होगी. जिन अभ्यर्थियों के मूल अभिलेखों का ऑनलाइन सत्यापन होगा उन्हें ही चॉइस फिलिंग के लिए योग्य माना जाएगा. एमबीबीएस व बीडीएस कालेजों की फीस पिछले दो वर्षों से नहीं बढ़ी है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार इजाफा किया जाए.

केवल ये अभ्य​र्थी ले सकेंगे दाखिला

केवल वे उम्मीदवार जिन्होंने नीट के लिए अर्हता प्राप्त की है और यूपी नीट मेरिट लिस्ट 2023 में शामिल हैं, राज्य कोटे की 85 प्रतिशत सीटों के तहत प्रवेश के लिए यूपी नीट काउंसलिंग 2023 सत्र (NEET counselling 2023 session) में भाग लेने के पात्र होंगे.

यूपी एमबीबीएस बीडीएस काउंसलिंग 2023 (UP MBBS BDS counselling 2023) प्रक्रिया में भाग लेने के लिए, उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया का पालन करना होगा. यूपी नीट काउंसलिंग 2023 (UP NEET counselling 2023) उम्मीदवारों के राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा- नीट परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर की जाती है.

यूपी एमबीबीएस बीडीएस प्रवेश 2023 मॉप-अप राउंड सहित कुल तीन राउंड में आयोजित किए जाएंगे. यूपी नीट 2023 काउंसलिंग सीट आवंटन के दौरान, उम्मीदवारों को उन कॉलेजों की अपनी वरीयता भरने की आवश्यकता होती है, जिसमें वे प्रवेश करना चाहते हैं. चॉइस फिलिंग सेशन में, इच्छुक उम्मीदवार यूपी एमबीबीएस बीडीएस आवंटन प्रक्रिया के लिए जितने चाहें उतने कॉलेजों का चयन कर सकते हैं.

उम्मीदवार के भरे गए विकल्पों, सीटों की उपलब्धता, नीट 2023 अखिल भारतीय रैंक, आरक्षण मानदंड और अन्य विभिन्न कारकों के आधार पर यूपी एमबीबीएस 2023 में प्रवेश दिया जाएग. उम्मीदवार यूपी नीट काउंसलिंग 2023, महत्वपूर्ण तिथियों, प्रक्रियाओं और अन्य विवरणों पर लेख पढ़ सकते हैं.

यूपी नीट काउंसलिंग की चरणवार प्रक्रिया का इस तरह करें पालन

यूपी एमबीबीएस 2023 काउंसलिंग ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी. इसलिए उम्मीदवारों को अपने विकल्प ऑनलाइन जमा करने होंगे. उम्मीदवारों को उसी पोर्टल के माध्यम से लॉग इन करना होगा, जहां पर उन्होंने यूपी एमबीबीएस बीडीएस आवेदन पत्र 2023 भरा था. यूपी एमबीबीएस 2023 काउंसलिंग में भाग लेने के चरण नीचे दिए गए हैं.

स्टेप 1: लॉग इन करें

उम्मीदवारों को अपने क्रेडेंशियल्स जैसे नीट 2023 रोल नंबर और पासवर्ड जो कि उन्होंने पंजीकरण करते समय बनाया था, उसके सहायता से लॉग इन करना होगा. सफल लॉगिन के बाद कॉलेजों की एक सूची स्क्रीन पर दिखाई जाएगी.

स्टेप 2: ऑनलाइन ऑप्शन एंट्री

कॉलेजों की सूची में से उम्मीदवारों को उन कॉलेजों को चुनने की आवश्यकता होगी जिसमें वे प्रवेश लेना चाहते हैं. उम्मीदवार कितने भी कॉलेज का चुनाव कर सकते हैं. यदि कोई संस्थान पहले से चयनित हैं, तो उन्हें हटाकर इंटरचेंज किया जा सकता है. चयन के बाद उम्मीदवारों को विकल्पों को सेव करना होगा.

स्टेप 3: ऑनलाइन च्वाइस लॉकिंग

पसंद भरने के बाद, उम्मीदवारों को यूपी एमबीबीएस 2023 काउंसलिंग से पहले फाइनल सबमिशन करने के लिए अपनी पसंद को लॉक करना आवश्यक है. उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि लॉक किए गए विकल्पों को फिर से नहीं बदला जा सकता है, इसलिए उन्हें अपने विकल्पों को चुनते समय सावधानीपूर्वक काम करना होगा.

स्टेप 4 – यूपी एमबीबीएस सीट आवंटन

उम्मीदवारों के भरे गए विकल्प, नीट रैंक, उपलब्ध सीटें, आरक्षण, और अन्य फैक्टर के आधार पर प्राधिकरण सीट आवंटन प्रक्रिया का संचालन करेगा. जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की जाएंगी, उन्हें आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित समय अवधि से पहले आवंटित कॉलेज को रिपोर्ट करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें