Lucknow News: लखनऊ में बारिश का कहर, बड़ा इमामबाड़ा के एंट्री गेट की अचानक गिरी दीवार, बाल-बाल बचे पर्यटक
Lucknow News: बताया जा रहा है कि बड़ा इमामबाड़ा के एंट्री गेट पर मंगलवार को एक दीवार गिर गई. इस दौरान गेट से लोग आ-जा रहे थे. जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त कई लोग गेट के पास खड़े थे.
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को ऐतिहासिक धरोहर और मशहूर स्मारक बड़े इमामबाड़ा ( Bara Imambara) का एक हिस्सा ढह गया. सोमवार को ज्यादा बारिश होने की वजह से अचानक इस स्मारक का एक भाग धाराशायी हो गया. इस हादसे के वक्त कई पयर्टक भी वहां पर मौजूद थे. हालांकि इस दौरान किसी को चोट नहीं आई है. फिलहाल मलबे को हटाने का कार्य आरंभ हो चुका है. इसके साथ मरम्मत के लिए टीम भी बुलाई गई है.
वहीं यह भी बताया जा रहा है कि बड़ा इमामबाड़ा के एंट्री गेट पर मंगलवार को एक दीवार गिर गई. इस दौरान गेट से लोग आ-जा रहे थे. जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त कई लोग गेट के पास खड़े थे, लेकिन गनीमत रहा कि किसी पर मलबा नहीं गिरा. वहीं ऐसी भी जानकारी आ रही है कि बारिश के वजह से हुए इस हादसे के बाद मंगलवार को भूलभूलैया पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा.
बता दें कि लखनऊ स्थित बड़ा इमामबाड़ा यहां के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों में से एक है, यह शहर की संस्कृति और समृद्ध विरासत का प्रतीक है. इसका निर्माण 1784 ई. में अकाल राहत परियोजना के तहत अवध क्षेत्र के नवाब आसफ-उद-दौला द्वारा कराया गया था. इसे नवाब की कब्र के लिए आसफी इमामबाड़ा और भ्रामक रास्तों के कारण भूल-भुलैया भी कहा जाता है. गोमती नदी के किनारे स्थित बड़ा इमामबाड़ा की वास्तुकला, ठेठ मुगल शैली को प्रदर्शित करती है जो पाकिस्तान में लाहौर की बादशाही मस्जिद से काफी मिलती जुलती है और इसे दुनिया की सबसे बड़ी पाचंवी मस्जिद भी माना जाता है.