19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Voter ID Aadhaar Link: अब आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा वोटर आईडी, यह है वजह

Voter ID Aadhaar Link: अब वोटर आईडी को भी आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा. इसके लिए चुनाव कानून में चार प्रमुख संशोधन किए जाएंगे. ऐसा चुनाव आयोग की सिफारिश पर केंद्र सरकार करने जा रही है.

Voter ID Aadhaar Link: उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर चुनाव आयोग तैयारियों में जुटा है. वहीं केंद्र सरकार भी तैयारियों में जुट गई है. चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए केंद्र सरकार नए चुनाव सुधार करने जा रही है. निर्वाचन आयोग की सिफारिश पर चुनाव कानून में चार प्रमुख संशोध किए जाएंगे. इसमें सबसे अहम प्रावधान आधार कार्ड का वोटर आईडी से जोड़ना है.

केंद्र सरकार के नए चुनाव सुधार के तहत वोटर लिस्ट में सुधार, वोटिंग प्रक्रिया को और अधिक समावेशी बनाने और चुनाव आयोग को ज्यादा अधिकार देने के कदम उठाए जाएंगे. मतदाता परिचय पत्र को आधार कार्ड से जोड़ने का मकसद डुप्लीकेट वोटर आईडी से होने वाले फ्राड को रोकना है.

Also Read: UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, इन दलों को मिला चिन्ह

ध्यान देने योग्य बात यह है कि वोटर आईडी को आधार कार्ड से जोड़ने का फैसला स्वैच्छिक होगा. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के निजता के अधिकार के फैसला का भी ध्यान रखा जाएगा.

Also Read: BJP की मिली-भगत से BLO ने मतदाता सूची से काट दिए सैकड़ों वोटर्स का नाम, सपा का आरोप, ECI में की शिकायत

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, इन चुनाव सुधारों को लेकर उसके पायलट प्रोजेक्ट के बहुत पॉजिटिव रिजल्ट आए हैं. यह सफल रहा है. ऐसे में अगर आधार कार्ड को वोटर आईडी से जोड़ा गया तो डुप्लीकेट वोटर आईडी की समस्या समाप्त होगी.

नए चुनाव सुधार के तहत, वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए साल में चार बार मौका दिया जाएगा. अभी वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने की कटऑफ तारीख एक जनवरी है. इस दिन तक 18 साल की उम्र के युवक अपना नाम जुड़वा सकते हैं.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें