UP News: कैसरगंज लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी के काफिले से हादसा, 2 बच्चों की मौत

UP News बीजेपी प्रत्याशी के काफिले की कार ने मोटर साइकिल सवार को टक्कर मार दी. जिससे दो बच्चों की मौत हो गई. एक युवक घायल बताया जा रहा है.

By Amit Yadav | May 29, 2024 2:33 PM

लखनऊ: कैसरगंज (UP News) में बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण शरण सिंह के काफिले की फार्च्यूनर कार ने एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी. जिससे दो बच्चों की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया. हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर फॉर्च्यूनर को कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बजाया जा रहा है कि हादसा कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र बैकुंठ डिग्री कालेज के पास हुआ है. लोगों का कहना है कि हादसे के बाद भी करन भूषण का काफिला रुका नहीं. फॉर्च्यूनर का ड्राइवर भी हादसे के बाद भाग निकला. जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ड्राइवर का नाम लवकुश श्रीवास्तव बताया जा रहा है.

टक्कर के बाद भाग निकले एसयूवी में सवार लोग
बताया जा रहा है कि (UP News) ये हादसा करनैलगंज-हुजूरपुर मार्ग पर हुआ. करन भूषण सिंह का काफिला हुजूरपुर की तरफ जा रहा था. जबकि बाइक सवार युवक करनैलगंज की तरफ आ रहे थे. सुरक्षाकर्मियों को लेकर चल रही फॉर्च्यूनर यूपी 32 एचडब्लू 1800 भी हादसे में क्षतिग्रस्त हो गई. टक्कर से गाड़ी के सभी एयरबैग खुल गए थे. गाड़ी नंदिनी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के नाम से रजिस्टर्ड है. मौके पर पहुंचे लोगों ने फॉर्च्यूनर गाड़ी को फूंकने का भी प्रयास किया. पुलिस और प्रशसन के लोग भी मौके पर पहुंच गए थे. किसी तरह लोगों को शांत कराया जा सका.

चचेरे भाई थे मृतक
पुलिस के अनुसार (UP News) हादसे में जिन युवकों की मौत हुई है वो (Kaisarganj News) निंदूरा गांव के निवासी हैं. इनमें से एक शहजाद एक दिन पहले ही सऊदी अरब से वापस लौटा था और रेहान खान के साथ करनैलगंज की तरफ जा रहा था. शहजाद के पिता का नाम आजाद खान और रेहान के पिता का नाम अजमेरी खान बताया जा रहा है. दोनों आपस में चचेरे भाई थे. रेहान खान की मां चंदा बेगम ने पुलिस में एफआईआर कराई है. एक घायल का इलाज कराया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version