UP News: यूपी में भी अवैध बेसमेंट के खिलाफ होगी कार्रवाई, सरकार ने लिया फैसला
UP News: यूपी सरकार भी अवैध रूप से बने बेसमेंट और उसमें संचालित कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई करेगी. इसके लिए आवास विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.
लखनऊ: यूपी सरकार (UP News)भी अवैध तरीके से बने बेसमेंट के खिलाफ कार्रवाई करेगी. आवास विभाग ने सभी विकास प्राधिकरणों को इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं. दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए हादसे के बाद ये फैसला लिया गया है. इसमें बेसमेंट में पार्किंग के अलावा कोई अन्य गतिविधि संचालित होने पर कार्रवाई की जाएगी.
अवैध गतिविधि रोकने के निर्देश
आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने सभी विकास प्राधिकरणों के उपाध्यक्ष व अन्य जिलों के अधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. सभी से कहा गया है कि वो अपने क्षेत्र में बेसमेंट की जांच करें. नक्शे के अनुसार बने बेसमेंट और उसमें संचालित गतिविधियों को रोकने के लिए कहा गया है. ये भी कहा गया है कि यदि बेसमेंट नक्शे के अनुसार नहीं बने हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.
स्वीकृत नक्शे के बिना बने बेसमेंट पर होगी कार्रवाई
अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि बारिश में बेसमेंट की खोदाई न की जाए. यदि खोदाई हो रही है तो सुरक्षा के लिए जरूरी मानको का इस्तेमाल किया जाए. बिना स्वीकृत नक्शे के बने बेसमेंट के मामले कड़ी कार्रवाई की जाए.
Also Read: आईएएस कोचिंग में मृत छात्रों के परिजनों को एक-एक करोड़ मुआवजा दें
Also Read: अंबेडकरनगर की श्रेया यादव भी थी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में, परिवारीजन पहुंचे दिल्ली