UP News: अखिलेश के सांसद चुने जाने से खाली होगा नेता प्रतिपक्ष का पद, जानें सपा से किसे मिल सकती है ये जिम्मेदारी

UP News यूपी विधानसभा को जल्द ही नया नेता प्रतिपक्ष मिलेगा. अखिलेश यादव के सांसद चुने जाने के बाद ये स्थिति बनी है.

By Amit Yadav | June 6, 2024 4:17 PM

लखनऊ: यूपी विधानसभा (UP News) में नेता प्रतिपक्ष की सीट खाली होगी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के कन्नौज से सांसद चुने जाने के कारण अब उन्हें विधानसभा से इस्तीफा देना होगा. वो मैनपुरी की करहल सीट से विधायक हैं और वर्तमान में यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका भी निभा रहे हैं. अब उन्हें करहल विधानसभा से इस्तीफा देना होगा. इसी के साथ नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी भी खाली हो जाएगी. नया नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, इसको लेकर कयासबाजी का दौर चल रहा है. सबसे मजबूत स्थिति सपा महासचिव शिवपाल यादव की है.

विधानसभा अध्यक्ष के साथ अखिलेश लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे
उधर इन सब कयासबाजियों के बीच अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) गुरुवार दोपहर लखनऊ पहुंचे हैं. उनके साथ लखनऊ एयरपोर्ट पर विधानसभा अध्यक्ष भी थे. माना जा रहा है कि अखिलेश यादव आज ही विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. करहल सीट से इस्तीफा देने के साथ ही वो नेता प्रतिपक्ष भी नहीं रह जाएंगे. इसके बाद नए नेता प्रतिपक्ष का ऐलान अखिलेश यादव कब करते हैं ये देखने वाली बात होगी. समाजवादी पार्टी से नेता प्रतिपक्ष के लिए शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) सहित कई नामों की चर्चा है.

सपा से तीन विधायक बने सांसद
अखिलेश यादव सहित समाजवादी पार्टी के तीन विधायक सांसद चुने गए हैं. इनमें एक अयोध्या से जीते अवधेश प्रसाद और दूसरे अंबेडकर नगर से जीते लालजी वर्मा हैं. अखिलेश यादव करहल सीट से विधानसभा चुनाव जीते थे. अब इन तीनों सीटों पर विधानसभा उप चुनाव भी होंगे. करहल सीट पर अखिलेश यादव की जगह तेज प्रताप यादव के नाम की चर्चा शुरू हो गई है. क्योंकि तेज प्रतापत को पहले कन्नौज से टिकट दिया गया था. लेकिन बाद में अखिलेश यादव वहां से स्वयं चुनाव लड़े. अब तेज प्रताप को करहल से चुनाव लड़ाया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version