13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधान सभा उपचुनाव : घोसी के अखाड़े में भाजपा ने दारा सिंह पर लगाया दांव

दारा सिंह चौहान के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई घोसी विधान सभा क्षेत्र से उम्मीदवार का नाम तय करने के लिए मुख्यमंत्री के सरकारी आवास (5 कालिदास मार्ग) पर देर शाम भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी के सदस्य पहुंचे. घोसी विधान सभा सीट के लिए 5 सितंबर को वोटिंग होगी. आठ सितंबर को मतगणना होगी.

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी(BJP) पूर्वांचल क्षेत्र की घोसी (मऊ) विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी छोड़कर आए दारा सिंह चौहान पर दांव लगाने की तैयारी कर चुकी है. यूपी भाजपा ने गुरुवार को देर शाम को हाई लेबल मीटिंग के बाद यह निर्णय लिया है. दारा सिंह चौहान के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई घोसी विधान सभा क्षेत्र से उम्मीदवार का नाम तय करने के लिए मुख्यमंत्री के सरकारी आवास (5 कालिदास मार्ग) पर देर शाम भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी के सदस्य पहुंचे.घोसी विधान सभा सीट के लिए 5 सितंबर को वोटिंग होगी. आठ सितंबर को मतगणना होगी.

केंद्रीय संसदीय समिति की मुहर लगते ही आधिकारिक घोषणा

भाजपा कोर कमेटी की बैठक में इस बात पर सहमति बन गई कि दारा सिंह चौहान को ही उम्मीदवार बनाया जाए. कोर कमेटी के इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए पार्टी की केंद्रीय संसदीय समिति को भेजा जाएगा. केंद्रीय संसदीय समिति की मुहर लगते ही आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी. इससे पूर्व दारा सिंह चौहान दोपहर के समय भाजपा के राज्य मुख्यालय पहुंचे थे. वहां पर पार्टी के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह से मुलाकात की थी. उपचुनाव की घोषणा होने के बाद हुई इस मुलाकात के बाद ही सियासी हलचल हो गई थी.

Also Read: UP की राजनीति: ‘ घोसी’ तय करेगी भाजपा में दारा सिंह चौहान- राजभर का कद, पूरब में बढ़ा ‘ कमल ‘ का सुरक्षा घेरा
2022 के विधानसभा चुनाव सपा से लड़ा 

पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान ने 2022 के विधानसभा चुनावों से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ दिया था. वह समाजवादी पार्टी के साथ चले गए थे. सपा की टिकट से ही उन्होंने 2022 का विधान सभा चुनाव घोसी सीट से लड़ा इस पर जीत भी हासिल की. सपा के साथ वह अधिक नही रह सके. कुछ दिन पहले ही उन्होंने सपा को छोड़कर भाजपा में फिर से शामिल हो गए . भाजपा में शामिल होने से पहले उन्होंने अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. सपा से भाजपा में आते ही पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान को योगी कैबिनेट में शामिल करने की सुगबुगाहट तेज हो गई थीं.

अगस्त में राजभर – दारा सिंह बन सकते हैं मंत्री

पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान गुरुवार की दोपहर जब पहले प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और फिर महामंत्री संगठन से मिलकर निकले तो चर्चा होने लगी थी. कुछ घंटे के बाद ही चर्चाओं पर विराम लग गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में भाजपा कोर कमेटी की बैठक में दारा सिंह चौहान के नाम पर सहमति बनी और यह खबर बाहर भी आ गई. सूत्रों का दावा है कि दारा सिंह और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर को अगस्त के अंत तक यूपी सरकार की कैबिनेट में शामिल करने के लिए मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है. कोर कमेटी की बैठक में शामिल भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य ने मेरी माटी-मेरा देश, हर घर तिरंगा की सफलता को लेकर भी चर्चा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें