UP News: योगी सरकार का कार्यकाल शिक्षा के क्षेत्र में स्वर्ण काल के रूप से जाना जाएगा: सतीश द्विवेदी

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने कहा कि योगी सरकार का कार्यकाल शिक्षा के क्षेत्र में स्वर्ण काल के रूप से जाना जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2021 10:01 PM
an image

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार का कार्यकाल शिक्षा के क्षेत्र में स्वर्ण काल के रूप से जाना जाएगा. 2017 के पहले जहां लोगों ने बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में अपने बच्चों को भेजना बंद कर दिया था, संख्या घट रही थी, सिर्फ एक करोड़ 16 लाख बच्चे थे, लेकिन आज जब आप देखेंगे तो फर्क महसूस होगा. आज एक करोड़ 80 लाख बच्चे पढ़ रहे हैं और ऐसे स्कूल भी मिलेंगे, जिनमें छात्र-छात्राओं की संख्या 1200 से1500 है.

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि चाहे वो प्राथमिक शिक्षा का क्षेत्र हो, चिकित्सकीय शिक्षा का क्षेत्र हो, उच्च शिक्षा का क्षेत्र हो या माध्यमिक शिक्षा का क्षेत्र हो, उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं. जिन स्कूलों में भवन जर्जर थे, उनकी मरम्मत की गई है और साथ में नए भवन भी बनाए गए हैं.

Also Read: काशी पंचकोसी यात्रा को अंतरराष्ट्रीय पहचान देगी योगी सरकार, श्रद्धालुओं को मिलेगी कई सुविधाएं
योगी सरकार में डेढ़ लाख शिक्षकों की हुई भर्ती

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने डेढ़ लाख शिक्षकों की भर्ती की है. 8 राज्य विश्वविद्यालय बनाए हैं. जितने 20-25 साल में विश्वविद्यालय नहीं बने, उतने योगी सरकार के कार्यकाल में बने हैं. यह जो परिवर्तन आप देख रहे हैं, यह सिर्फ इसलिए कि पहले जो जर्जर भवन थे, जहां पर पीने की व्यवस्था नहीं थी, बैठने की व्यवस्था नहीं थी, दरवाजे टूटे हुए थे, वह सब बन चुके हैं.

Also Read: Air Pollution: NCR में पाकिस्तान की हवा फैला रही प्रदूषण, सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार का तर्क

(रिपोर्ट- काविश अजीज, लखनऊ)

Exit mobile version