Sambhal Cold Storage Roof Collapse: कोल्ड स्टोरेज में बड़ा हादसा, मलबे में दबे कई मजदूर,रेस्क्यू जारी

Sambhal Cold Storage Roof Collapse: एक कोल्ड स्टोरेज की इमारत के गिरने से करीब 30 लोग मलबे में दब गए हैं. हादसा चंदौसी स्थित मवई गांव के कोल्ड स्टोरेज में हुआ है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल अधिकारियों को पहुंचने के निर्देश दिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2023 9:01 PM

Sambhal Cold Storage Roof Collapse: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक कोल्ड स्टोरेज की इमारत ढहने की बड़ी खबर सामने आ रही है. इस इमारत के गिरने से करीब 20 से 30 लोग मलबे में दब गए हैं. हादसा चंदौसी स्थित मवई गांव के कोल्ड स्टोरेज में हुआ है. फैजगंज पुलिस के साथ राहत और बचाव कार्य के लिए टीम मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे लोंगों को निकाला जा रहा है. जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर अलर्ट हो गई है. साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल अधिकारियों को पहुंचने के निर्देश दिए. साथ ही उनका बेहतर उपचार कराने के लिए कहा है. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. हादसे के बाद सूचना मिलते ही गांव समेत अन्य लोग मौके पर पहुंच गए.

Next Article

Exit mobile version