20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: लखनऊ में फूल मंडी पर चला बुलडोजर, प्रशासन ने खाली कराई दुकानें

UP News: यूपी की राजधानी लखनऊ में दो दशक पुरानी फूल मंडी को खाली करा लिया गया है. जमीन की लीज खत्म होने के कारण ये फैसला लिया गया. फूल मंडी को किसान बाजार में शिफ्ट किया गया है.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में चौक इलाके की सबसे बड़ी फूल मंडी पर गुरुवार को बुलडोजर चल गया. जिस जमीन पर से फूल मंडी चल रही थी, वो हुसैनाबाद ट्रस्ट की थी. ये जमीन हुसैनाबाद ट्रस्ट को 100 साल के लिए लीज पर दी गई थी. इसी जमीन पर 2001 से फूल मंडी लग रही थी. प्रशासन ने 2024 में नोटिस देकर लीज कैंसिल कर दी. इसके साथ ही व्यारियों को जमीन खाली करने करने के लिए कहा गया. फूल व्यापारियों ने शासन-प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन गुरुवार को प्रशासन की टीम ने कंचन मार्केट के सामने बनी फूल मंडी को बुलडोजर चलाकर खाली करा लिया. अब फूल मंडी को गोमती नगर स्थित किसान बाजार में शिफ्ट किया गया है.

किसान बेचने आते हैं फूल

चौक फूल मंडी यूपी की सबसे बड़ी फूल मंडी कही जाती है. यहां 100 से अधिक दुकानें थी और लखनऊ के ग्रामीण इलाकों के सैकड़ों किसान यहां अपने खेतों में उगाए गए फूलों की फसल बेचने आते हैं. यहीं नहीं विदेशी फूलों की बिक्री भी यहां की जाती है. अनुमान है कि 2 से 3 लाख रुपये रोज का कारोबार यहां होता है. जो शादियों के सीजन में 10 लाख रुपये से ऊपर पहुंच जाता है.

चौक से गोमती नगर शिफ्ट की गई मंडी

फूल व्यापार कल्याण समिति के प्रतिनिधियों के अनुसार पहले इमामबाड़े के पीछे वाली गली में फूल मंडी लगती थी. 2001 में मंडी को फूल वाली गली से शिफ्ट करके हुसैनाबाद ट्रस्ट की जमीन पर लगने लगी. 2010 में प्रशासन ने फूल मंडी को विभूति खंड स्थित किसान बाजार में शिफ्ट करने का नोटिस दे दिया. किसानों ने विरोध किया तो नोटिस पर अमल नहीं हुआ. इसके बाद 2023 में हुसैनाबाद ट्रस्ट ने एक नोटिस जारी करके जमीन खाली करने के लिए कहा था.

डिप्टी सीएम से लगाई गई थी मंडी बचाने की गुहार

फूल व्यापारी कल्याण समित ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से फूल मंडी को बचाने की गुहार लगाई थी. एक महीने पहले समित के लोग उनसे मिलने भी गए थे. लेकिन अचानक प्रशासन ने मंडी को खाली करा लिया. समित के पदाधिकारियों का कहना है कि गोमती नगर में स्थित किसान बाजार में व्यापारियों की संख्या के अनुपात में बहुत कम दुकानें आवंटित की गई हैं. ऐसे में वहां धंधा पूरी तरह से ठप हो जाएगा. उन्होंने दुबग्गा सब्जी मंडी दुकानें आवंटित करने की मांग की है.

राम मंदिर के लिए भी जा चुका है फूल

यूपी की सबसे बड़ी फूल मंडी से अयोध्या के श्री राम मंदिर के लिए भी फूल जा चुका है. यहां से लखनऊ ही नहीं आसपास के जिलों में फूलों की आपूर्ति की जाती है. राजनीतिक दलों के लिए भी फूल-मालाएं इसी मंडी से जाते हैं. अब अचानक मंडी को हटा दिया गया है.

Also Read: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को

Also Read: मुजफ्फर नगर में कावंड़ियों का उत्पात, पेट्रोल पंप में तोड़फोड़, कर्मचारी को पीटा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें