बिहार के रहने वालों की कार यूपी में दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, जज समेत नौ घायल

कांटे (संतकबीरनगर) : राष्ट्रीय राजमार्ग पर डारीडीहा गांव के पास मंगलवार की सुबह एक अनियंत्रित कार ने दूसरी कार को टक्कर मार दी जिससे एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. जबकि कार में सवार जज समेत नौ लोग घायल हो गए.

By संवाद न्यूज | June 15, 2021 5:53 PM
an image

कांटे (संतकबीरनगर) : राष्ट्रीय राजमार्ग पर डारीडीहा गांव के पास मंगलवार की सुबह एक अनियंत्रित कार ने दूसरी कार को टक्कर मार दी जिससे एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. जबकि कार में सवार जज समेत नौ लोग घायल हो गए.

पुलिसकर्मियों ने आम लोगों की मदद से घायलों को एबुंलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सभी को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया. कांटे प्रतिनिधि के अनुसार बिहार के पूर्णिया जिले के अमोल थाना क्षेत्र के बेलग‌छिया निवासी मोहम्मद कैसर अपनी पत्नी मुनीषा खातून, बेटे 12 वर्षीय रोहिल,10 वर्षीय सोहिल, आठ वर्षीय मोहम्मद मोहिल, 18 वर्षीय बेटी नूर सुहाना और 30 वर्षीय मोहम्मद वाहिद के साथ कार से मंगलवार को घर से पानीपत जा रहे थे.

कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर डारीडीहा गांव के पास पहुंचे ही थे. उसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में जाकर बस्ती से गोरखपुर की ओर जा रही दूसरी कार से टकरा गई. हादसे में कार सवार मुनीषा खातून और मोहम्मद वाहिद की मौत हो गई. जबकि उस कार में सवार मोहम्मद कैसर और उनके बेटे जमाल, रोहिल, सोहिल और बेटी नूर सुहाना घायल हो गए. जबकि दूसरी कार में सवार अंबेडकरनगर जिले के महरूबा क्षेत्र के बेनीपुर निवासी 57 वर्षीय जज रामसूरत पांडेय और उनकी 55 वर्षीय पत्नी गीता पांडेय, 25 वर्षीय बेटा शुभम पांडेय व 22 वर्षीय गौरव पांडेय घायल हो गए.

Also Read: डेल्टा वैरिएंट का नया म्यूटेशन डेल्टा प्लस मोनोक्लोनल एंटीबॉडी के उपयोग को बेकार करता : स्वास्थ्य मंत्रालय

घटना के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर कांटे चौकी की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हथौड़े से कार को तोड़वाकर उसमें फंसे मोहम्मद वाहिद को बाहर निकलवाया. कांटे चौकी इंचार्ज बलराम पांडेय ने बताया कि पानीपत जा रहे बिहार के लोगों की कार अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में पहुंच कर जज की कार से टकरा गई. घटना में दोनों कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी.

Posted By : Rajneesh Anand

Exit mobile version