UP News: यूपी के नए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कार्यभार संभाला, सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात

UP News: नए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने रविवार को कार्यभार संभाल लिया. वो 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

By Amit Yadav | June 30, 2024 7:55 PM

लखनऊ: यूपी (UP News) के नए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने रविवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने दुर्गा शंकर मिश्र से मुख्य सचिव का कार्यभार लिया. इस मौके पर नए मुख्य सचिव ने कहा कि सभी विभागों के साथ मिलकर जो लक्ष्य प्रदेश की जनता की बेहतरी के लिए मुख्यमंत्री ने निर्धारित किए हैं उनको तेजी से पूरा करने का काम करना है. अभी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी हुई है. उसमें लगभग 10 लाख करोड़ की योजनाएं तय हुई हैं, जिन्हें तेजी से धरातल पर उतारना है. ये हमारा प्रयास होगा.

कई जिलों के डीएम भी रहे

मनोज कुमार सिंह ललितपुर, पीलीभीत, गौतमबुद्ध नगर, मुरादाबाद जैसे जिलों के डीएम रह चुके हैं. मुरादाबाद के मंडायुक्त भी वो रहे हैं. इसके अलावा ग्राम्य विकास, पंचायती राज, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में वो अपर मुख्य सचिव भी रहे हैं. भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय में उन्होंने संयुक्त सचिव के रूप में तैनाती पाई थी.

Next Article

Exit mobile version