UP News: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ, महत्वपूर्ण मानी जा रही मुलाकात
UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार शाम को राज्यपाल से मुलाकात की. उन्हें वीर सावरकार की एक किताब सौंपी. इस मुलाकात को लेकर एक बार फिर कयासबाजी का दौर शुरू हो गया है.
लखनऊ: यूपी (UP News) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार शाम को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. उन्हें राज्यपाल को वीर सावरकार की एक पुस्तक भेंट की. सीएम और राज्यपाल की इस मुलाकात को लेकर कई तरह की कयासबाजी चल रही हैं. लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कार्यकर्ताओं के प्रबंधन के लिए इसे मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़ कर भी देखा जा रहा है. वहीं 29 जुलाई से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के निमंत्रण को लेकर भी इस मुलाकात को देखा जा रहा है.
सरकार-संगठन को लेकर खींचतान
इन दिन यूपी सरकार और संगठन को लेकर कई तरह की बातें चल रही हैं. लोकसभा चुनाव में हार को कार्यकर्ताओं की अनदेखी और कानून व्यवस्था से जोड़कर देखा जा रह है. कार्यसमिति की बैठक में भी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ समझौता न होने की बात कही थी. वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि सरकार से बड़ा संगठन है. यही नहीं सरकार के कई विधायक व साथी दलों के नेता भी तरह-तरह की बातें कहने लगे थे.
केशव मौर्य और भूपेंद्र चौधरी ने गृह मंत्री से की मुलाकात
बुधवार को डिप्टी सीएम केशव मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की दिल्ली में गृह मंत्री से मुलाकात भी हुई थी. इस मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम ने सोशल मीडिया एकाउंट पर अखिलेश यादव पर हमला बोला है. वहीं भूपेंद्र चौधरी ने लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी ली है. इन सब के बाद शाम को सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के बीच मुलाकात को भी कई संदर्भों से जोड़कर देखा जा रहा है.