सीएम योगी ने तत्कालीन पट्टी सीओ नवनीत नायक को सेवा से किया बर्खास्त, जानें वजह
नवनीत नायक को इससे पहले सस्पेंड कर दिया गया था. युवती के आरोपों की जब जांच करायी गयी तो सभी आरोप सही पाए गए. इसके बाद अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के निर्देश पर उन्हें डीजीपी कार्यालय से सम्बद्ध किया गया था.
UP News: प्रतापगढ़ जिले के पट्टी में सीओ के पद पर तैनात रहे नवनीत नायक को योगी सरकार ने सोमवार को बर्खास्त कर दिया. उन पर यूनिसेफ में कार्यरत एक युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप है. युवती छतरपुर की रहने वाली है.
#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने नैतिक अधमता के दोषी तत्कालीन क्षेत्राधिकारी पट्टी, जनपद प्रतापगढ़ को सेवा से बर्खास्त करने का निर्णय लिया है।@spgoyal @sanjaychapps1 @74_alok pic.twitter.com/zi9v55r59C
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 11, 2022
बता दें, इससे पहले नवनीत नायक को सस्पेंड कर दिया गया था. युवती के आरोपों की जब जांच करायी गयी तो सभी आरोप सही पाए गए. इसके बाद अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के निर्देश पर उन्हें डीजीपी कार्यालय से सम्बद्ध किया गया था.
दरअसल, नवनीत कुमार नायक 2019 में प्रतापगढ़ में तैनात थे. इसी दौरान वह युवती के संपर्क में आए. वह युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. नवनीत ने युवती को भरोसा दिलाया कि वह उससे शादी करेंगे, लेकिन बाद में उन्होंने दूसरी लड़की से शादी कर ली. जब युवती को इसकी जानकारी हुई तो उसने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत की.
Also Read: UP News: अब जेलों में बजेगा महामृत्युंजय और गायत्री मंत्र, जेल मंत्री ने जारी किये निर्देश
Posted By: Achyut Kumar