UP News: सीएम योगी ने विधानसभा उपचुनाव में जीत के लिए दिया मंत्र, मंत्रियों की जिम्मेदारी तय

UP News: यूपी में 10 विधान सभा सीटों पर उपचुनाव होना है. ये सीटें लोकसभा चुनाव के समय खाली हुई थी.

By Amit Yadav | July 17, 2024 3:34 PM
an image

लखनऊ: यूपी में विधान सभा उप चुनाव के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की मंत्रियों के साथ चल रही बैठक खत्म हो गई है. 10 सीटों उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रभारी मंत्रियों से मुलाकात की. उनके क्षेत्र का हाल जाना. इसके बाद उन्हें उप चुनाव की तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए.

मंत्रियों को क्षेत्र में रात्रि विश्राम के निर्देश

उत्तर प्रदेश बीजेपी की कार्य समिति की बैठक के समय से चल रही बयानबाजी और संगठन में बदलाव की कयासबाजी के बीच सीएम योगी ने अगला लक्ष्य तय कर दिया है. उन्होंने सभी मंत्रियों को हफ्ते में दो दिन विधानसभा उपचुनाव वाले क्षेत्रों में रात्रि विश्राम के निर्देश दिए हैं. सभी मंत्रियों से कहा गया है कि वो जब तक चुनाव न हो जाए, रात्रि विश्राम जारी रखें. सबसे ज्यादा फोकस बूथ को मजबूत करने में करना है.

इन मंत्रियों को दी गई रात्रि विश्राम की जिम्मेदारी

Up news: सीएम योगी ने विधानसभा उपचुनाव में जीत के लिए दिया मंत्र, मंत्रियों की जिम्मेदारी तय 2
Exit mobile version