UP News: सीएम योगी ने विधान भवन पर किया ध्वजारोहण, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की घोषणा

UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की घोषणा की. इस योजना से नौकरी के बजाए उद्यम के लिए इच्छुक युवाओं को आर्थिक रूप से सरकार सहयोग करेगी.

By Amit Yadav | August 15, 2024 9:31 PM
an image

लखनऊ: यूपी (UP News) के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 78वें स्वाधीनता दिवस (Independence Day) के मौके पर विधान भवन के सामने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकासक अभियान की घोषणा की. उन्होंने किहा कि इस योजना के माध्यम से 10 लाख युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा. सरकार 10 लाख एमएसएमई इकाइयों को शुरू करने के लिए आर्थिक सहयोग करेगी. इससे 50 लाख रोजगार सृजित होंगे.

यूपी में 1.62 करोड़ युवाओं को रोजगार मिला

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि युवा भारत के विकास की धुरी हैं. प्रदेश में अब तक हुए निवेश से 1.62 करोड़ से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है. केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को अपनाकर 62 लाख युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने में भी मदद मिली है. 7 वर्ष में 6.5 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है. स्टार्ट अप इकाइयों के वित्त पोषण के लिए प्रदेश सरकार ने युवाओं को आकर्षित करने के लिए स्टार्ट अप फंड की भी स्थापना की है. युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए 2 करोड़ स्मार्टफोन और टैबलेट फ्री में दिए जा रहे हैं.

शिक्षा की ओर विशेष ध्यान

मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने कहा कि नए शैक्षिक सत्र में अब तक 20 लाख 50 हजार से अधिक बच्चों ने परिषदीय स्कूलों में प्रवेश लिया है. छात्र-छात्राओं को यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूता-मोजा, स्कूल बैग आदि उपलब्ध कराने के लिए 1200 रुपए डीबीटी के माध्यम से विद्यार्थियों के माता-पिता के खाते में भेजे जा रहे हैं. प्रत्येक मंडल में मुख्यमंत्री आवासीय विद्यालय स्थापित किए गए हैं. 57 जिलों में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालयों को स्थापित करने की कार्रवाई चल रही है. असेवित क्षेत्रों में 190 नए राजकीय हाईस्कूल और 58 इंटर कॉलेज स्थापित किए गए हैं.

एक जनपद एक विश्वविद्यालय के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा यूपी

सीएम योगी ने कहा कि यूपी (Uttar Pradesh News) में एक मंडल एक विश्वविद्यालय की परिकल्पना साकार हो गई है. अब हम एक जनपद एक विश्वविद्यालय की स्थापना के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं. आजमगढ़ में महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, अलीगढ़ में राजा महेंद्रदेव विश्वविद्यालय, सहारनपुर में मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय संचालित हो चुके हैं. मुरादाबाद में गुरु जंबेश्वर के नाम पर राज्य विश्वविद्यालय, देवीपाटन मंडल में मां पाटेश्वरी के नाम पर राज्य विश्वविद्यालय, मीरजापुर में मां विंध्यवासिनी के नाम पर राज्य विश्वविद्यालय व कुशीनगर में महात्मा बुद्ध के नाम पर कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का कार्य भी आगे बढ़ चुका है. लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय बनकर तैयार है. गोरखपुर में महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का कार्य भी तेजी पूरा हो रहा है. मेरठ में प्रदेश का पहला खेल विश्वविद्यालय भी निर्माणाधीन है.

शौर्य पुरस्कार विजेता व उनके परिजन सम्मानित

सीएम योगी ने इस मौके पर शौर्य पुरस्कार विजेताओं उनके परिजनों को सम्मानित किया. शहीद मेजर कम कालिया की पत्नी कमल कालिया, शहीद ले. हरि सिंह विष्ट की मां शांति विष्ट, ले. कर्नल अमित मोहिंद्रा के पिता एचएस मोहिंद्रा, कर्नल भरत सिंह, शहीद हवलदार कुंवर सिंह चौधरी की पत्नी लक्ष्मी देवी, शहीद एमसी बिटाली के भाई मुन्नी लाल, शहीद नायक राजा सिंह के परिजन राजेश्वरी सिंह, शहीर मेजर रितेश शर्मा के पिता सत्य प्रकाश शर्मा, ले. कमांडर रजनीकांत यादव के भाई रमाकांत यादव, शहीद नायक अरुण कुमार त्रिपाठी के पिता हवलदार ओम प्रकाश त्रिपाठी, शहीद हर्षवर्द्धन की पत्नी सरला देवी, शहीद राजवीर सिंह की पत्नी सुमन देवी, हवलदार पंकज सिंह के पिता सूबेदार आरएन सिंह, शहीद शिवरक्षा राम की पत्नी सीता सुंदरी, शहीद दिवाकर तिवारी की पत्नी संतोष तिवारी, शहीद बचावन सिंह की पत्नी मुन्नी सिंह को सम्मानित किया गया.

तीन पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा मेडल

सीएम ने तीन पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा मेडल देने की घोषणा की. बरेली में सीरियल किलर को गिरफ्तार करने पर एसपी अनुराग आर्य, अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर करने वाले एसटीएफ के डिप्टी एसपी विमल कुमार सिंह, माफिया आदित्य राणा को एनकाउंटर में मार गिराने वाले बजनौरी के हेड कांस्टेबल अरुण कुमार को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक देने की घोषणा की गई.

Also Read: यूपी एफएसडीए और एसटीएफ ने करोड़ों का ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन पकड़ा

Exit mobile version