25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस-बैग के लिए 1056 करोड़ जारी, सीएम योगी ने किया मेधावियों का सम्मान

UP News: यूपी के 88 लाख छात्र-छात्राओं को जूता-मोजा, स्टेशनरी, स्कूल बैग खरीद के लिए सरकार आर्थिक मदद करती है. इसी के तहत प्रति छात्र अभिभावकों के खाते में 1200 रुपये दिए गए हैं.

लखनऊ: यूपी (UP News) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मेधावी छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया. इस मौके पर सीएम ने ड्रेस, जूता-मोजा, स्वेटर, स्टेशनरी एवं स्कूल बैग की खरीद के लिए प्रति छात्र-छात्रा 1200 रुपए उनके माता-पिता, अभिभावक के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर प्रक्रिया का भी शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि कोई छात्र स्कूल से वंचित न रह जाए. हम अपनी इस जिम्मेदारी का निर्वहन करें. ये देश की सबसे बड़ी सेवा है.

शिक्षित करना सबसे पवित्र कार्य

सीएम योगी ने कहा कि श्रीमद्भगवतगीता में तो किसी को शिक्षित करना सबसे पवित्र कार्य माना गया है. शिक्षकों और अधिकारी उस पवित्र कार्य से जुड़े हुए है. आपका आचरण एक शासकीय अधिकारी की तरह नहीं, बल्कि समाज के एक मार्गदर्शक के रूप में, एक शिक्षक के रूप में होना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे विद्यालय इनोवेशन और रिसर्च के नए सेंटर के रूप में स्थापित हों. हमारे छात्र-छात्राओं के अंदर कठिन से कठिन चुनौतियों से जूझने का जज्बा हो, इसके लिए हम अपने आपको तैयार करें.

शॉर्टकट रास्ता अपनाने वाले कभी मंजिल नहीं पाते

सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने कहा कि एक गुरु के लिए इससे बड़ी बात क्या हो सकती है कि जिसको उन्होंने पढ़ाया वो देश में, प्रदेश में, जनपद में उच्च स्थान प्राप्त कर उन्हें गौरवान्वित कर रहे हैं. इन कार्यक्रमों के माध्यम से हम अपने प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए नई पीढ़ी के सामने उन्हें रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं. अगर वो भी ऐसे ही परिश्रम करेंगे तो उन्हें भी सम्मान प्राप्त होगा. सीएम योगी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि याद रखना परिश्रम का कोई विकल्प नहीं हो सकता. जीवन में शॉर्टकट अपनाने वाले कभी अपनी मंजिल को प्राप्त नहीं कर सकते. इसलिए जीवन में जितना कठिन परिश्रम कर सकते हैं, करना चाहिए. जिन छात्रों ने कठिन परिश्रम किया, मेरिट में उनका नाम आया. सफलता हमें ये भी बताती है कि हमने मंजिल पा ली है. हमारी दिशा सही है. हमें दिशा भ्रम में नहीं पड़ना है.

बेटियों ने मारी बाजी

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन नई दिल्ली और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली से जुड़े छात्र-छात्राओं को यहां सम्मानित किया गया है. हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की मेरिट में जगह बनाने वाले कुल छात्र-छात्राओं की संख्या 170 है. जिनमें छात्र 58 हैं और 112 छात्राएं हैं. ये सफलता बताती है कि बेटियों ने लंबी छलांग मारी है और बेटी पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा की हाईस्कूल परीक्षा की मेरिट सूची में कुल 17 में 4 छात्र और 13 छात्राएं हैं. इंटरमीडिएट की मेरिट लिस्ट में कुल 36 में से 14 छात्र हैं और 22 छात्राएं हैं.

मेरिट में आने वाले छात्र-छात्राओं के नाम पर सड़क

उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की हाईस्कूल परीक्षा की मेरिट लिस्ट में कुल 11 में से 2 छात्र और 9 छात्राएं हैं. इंटरमीडिए में 11 की मेरिट लिस्ट में एक छात्र और 10 छात्राएं हैं. सीबीएसई की 10वीं मेरिट सूची में प्रदेश के 26 छात्रों में 11 छात्र और 15 छात्राएं हैं. 10+2 में 22 में 3 छात्र और 19 छात्राएं हैं. आईसीएससी में 30 में 18 छात्र और 12 छात्राएं है. वहीं 10+2 में 17 में से 5 छात्र हैं और 12 छात्राएं हैं. इन सभी मेरिट में आने वाले छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट, टैबलेट और एक लाख रुपए नगद देकर सम्मानित किया जा रहा है. ये छात्र जिस गांव, मोहल्ले के होंगे. वहां की सड़क का नामकरण इनके नाम पर या वहां की सड़क का निर्माण कार्य सरकार के स्तर पर होगा. विधायक और सांसद के साथ मिलकर छात्र ही इसका शिलान्यास भी कराया जाना चाहिए.

इन योजनाओं का किया शुभारंभ

-165 उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का लोकार्पण

-11 जनपदों के डायट में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, ऑडिटोरियम और टॉयलेट ब्लॉक का शिलान्यास

-कक्षा 1 व 2 की एनसीईआरटी पर आधारित पाठ्य पुस्तकों के वितरण अभियान का शुभारंभ

-विभागीय क्रियाकलापों की जानकारी और समस्याओं के निराकरण के लिए टोल फ्री नंबर 1800-889-3277 का शुभारंभ

-शैक्षणिक शोध संकलन ‘शोध संगम’का विमोचन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें