UP News: लखनऊ में एलडीए का एक्शन, बेसमेंट में चल रहे 20 कोचिंग सेंटर सील

UP News: दिल्ली में कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद लखनऊ में एलडीए ने बेसमेंट में चले कोचिंग सेंटर पर कार्रवाई की है. 20 कोचिंग सेंटर सील किए गए हैं.

By Amit Yadav | July 31, 2024 6:59 AM

लखनऊ: यूपी (UP News) में भी बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी पर एक्शन शुरू हो गया है. नोएडा के बाद लखनऊ में एलडीए ने बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर पर कार्रवाई शुरू कर दी है. लखनऊ में 20 से अधिक ऐसे कोचिंग सेंटर पर कार्रवाई की गई है, जो बेसमेंट में क्लास चला रहे थे. बुधवार और गुरुवार को भी एलडीए की कार्रवाई जारी रहेगी. उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने जोलन अधिकारियों के नेतृत्व में राजधानी लखनऊ में ये अभियान चलाकर 107 संस्थानों की जांच की. सभी से बिल्डिंग का नक्श मांगा गया. इसके बाद कार्रवाई की गई.

एलडीए अधिकारियों की टीम एक्टिव

एलडीए उपाध्यक्ष ने जोन एक में सचिव विवेक श्रीवास्तव, जोन दो व तीन में अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा, जोन चार व पांच में संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह और जोन 6 व 7 में मुख्य नगर नियोजक केके गौतम को जांच की जिम्मेदारी दी है. इसी कड़ी में जोन चार की टीम ने अलीगंज में स्कॉलर हब लाइब्रेरी, साइलेंस जोन लाइब्रेरी, प्रयास लाइब्रेरी, लक्ष्य लाइब्रेरी, द स्टडी प्वाइंट, विजन आईएएस, स्टार लाइब्रेरी पर कार्रवाई करते हुए उनको सील किया. ये सभी मानकों को दरकिनार करके बने बेसमेंट में चल रही थीं. जतोन एक की टीम ने गोमती नगर के विराज खंड में एलन कोचिंग सेंटर और एजुकेयर इंस्टीट्यूट को सील किया है.

इन पर भी कार्रवाई

  • कानपुर रोड पर फंडामेकर्स, आदित्य क्लासेस, आशीष क्लासेस, नीट स्कोर हाई, तुषार लाइब्रेरी, माई विजन कोचिंग पर कार्रवाई की गई.
  • बसंत बिहार कालोनी में एकलव्य लाइब्रेरी
  • एकेटीयू चौराहे पर आईटू ब्रेन कोचिंग सेंटर
  • कपूरथला चौराहे पर महिंद्रा कोचिंग की लाइब्रेरी
  • हजरतगंज के सप्रू मार्ग पर यूएनएसएटी और राणा प्रताप मार्ग पर विद्यापीठ कोचिंग सेंटर

Next Article

Exit mobile version