15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू आज से समाप्त, कोरोना के कम मामलों के चलते लिया गया फैसला

UP News: उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू आज से खत्म कर दिया गया है. यह फैसला कोरोना वायरस के मामलों के कम होने के चलते लिया गया है. अब यूपी पूरी तरह से अनलॉक हो चुकी है.

UP News: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरल के मामलों में आई कमी को देखते हुए सरकार ने नाइट कर्फ्यू को हटाने का फैसला लिया है. इसे लेकर अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से भी मंडलायुक्तों, अपर पुलिस महानिदेशकों, पुलिस महानिरीक्षकों, पुलिस आयुक्तों और जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया है. कोरोना संक्रमण के चलते उत्तर प्रदेश में अभी तक रात 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहता था.

बता दें, मंगलवार को प्रदेश में एक दिन में कुल 1,27,322 कोविड सैंपल की जांच की गई थी, जिसमें कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए थे. अब तक कुल 8,16,49,962 सैंपल की जांच की चुकी है. वहीं, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 16 और अब तक कुल 16,87,031 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल 118 सक्रिय मामले हैं. (डाटा मंगलवार तक का है)

Also Read: UP News: गाजियाबाद पुलिस ने नेशनल हाईवे-9 को 22 दिनों के लिए किया बंद, जानें आप पर क्या पड़ेगा असर

प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर जारी है. सोमवार को एक दिन में 18,25,046 वैक्सीन की डोज दी गईं. सोमवार तक कुल 12,00,60,741 कोविड वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं.

Also Read: UP News: बीजेपी प्रत्याशी नितिन अग्रवाल बने यूपी विधानसभा के डिप्टी स्पीकर, सपा के नरेंद्र सिंह वर्मा को हराया

बता दें, उत्तर प्रदेश में रक्षाबंधन से रविवार की साप्ताहिक बंदी को भी समाप्त कर दिया गया था, जिसके बाद से प्रदेश पूरी तरह से अनलॉक हो गया था. यूपी में केवल रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी था, जिसे आज यानी बुधवार को खत्म कर दिया गया है. हालांकि सरकार ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें