UP News: कोविड काल में तैनात कर्मचारियों ने डिप्टी सीएम के आवास का किया घेराव, एनएचएम में समायोजन की मांग
UP News: कोविड काल में तैनात कर्मचारियों में आक्रोश है. उन्हें हर महीने अपनी नौकरी जाने का भय सताता रहता है. सोमवार को कर्मचारी डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के घर पर प्रदर्शन करने पहुंच गए.
लखनऊ: यूपी (UP News) में कोविड काल में तैनात कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं बहाल रखने के लिए सोमवार को डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के आवास का घेराव किया. कर्मचारियों का कहना है कि उनकी नौकरी पर खतरा है. कभी भी इनकी सेवाएं समाप्त की जा सकती हैं. यूपी के विभिन्न जनपदों से लगभग 2000 कोविड कर्मचारियों ने डिप्टी सीएम के सामने कर्मचारियों को हर महीने नौकरी जाने के भय से निजात दिलाने की मांग की है.
हरियाणा-मध्य प्रदेश की तरह एनएचएम में समायोजन की मांग
कर्मचारियों का कहना है कि हरियाणा एवं मध्यप्रदेश सरकार में कोविड कर्मचारियों का समायोजन किया गया है. उसी तरह उत्तर प्रदेश में भी कोविड-19 कर्मचारियों का समायोजन एनएचएम (National Heatlh Mission) में किया जाए. कर्मचारियों की सेवा अनवरत जारी रखी जाए. आऊटसोर्सिंग कंपनियों को मुनाफा देने के बजाए कर्मचारियों को सम्मानपूर्ण वेतन एवं सामाजिक सुरक्षा की गारंटी दी जाए.
हर महीने नौकरी जाने का भय
कर्मचारी नेता विकास शर्मा ने कहा कि क्या कर्मचारी हर माह लखनऊ के चक्कर लगाते रहेंगे. सरकार एक साथ समायोजन का उचित आदेश क्यों नही जारी कर रही है. उपमुख्यमंत्री को तत्काल उचित निर्देश संबंधित अधिकारी को देना चाहिए. कर्मचारी हर माह सेवा समाप्त होने से आक्रोशित हैं. कर्मचारी नेताओं ने बताया कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि सरकार कर्मचारियों के साथ खड़ी है. किसी की नौकरी नहीं जाएगी.
घेराव में ये थे शामिल
डिप्टी सीएम के घेराव में डॉ. स्वापनिल, विकास शर्मा, योगेश पांडेय, आकांक्षा पाल, हरिओम द्विवेदी, विपिन शुक्ला, रमेश कुमार, सूरज पांडेय, सिद्धार्थ सिंह, सौरभ पांडेय, शिवम, रोली बाजपेई, अश्वनी, सुमित्रा सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद थे.
Also Read: कांवड़ यात्रा मार्ग पर नाम लिखने के विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक