Uttar Pradesh News: अपने विवादित बयानों के वजह से अक्सर में रहने वाले फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) एक बार फिर पचड़े में फंस गए हैं. रामगोपाल वर्मा ने एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) एक विवादास्पद ट्वीट किया, जिसे लेकर उनपर लखनऊ में FIR दर्ज हो गया है. बालीवुड फिल्म निर्माता के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने कुर्सी रोड निवासी मनोज कुमार सिंह की तहरीर पर फिल्म निर्माता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
Uttar Pradesh | An FIR has been registered against film director & producer Ram Gopal Varma at Hazratganj Kotwali Police Station, in connection with his recent controversial tweet on 'Draupadi, Pandavas, & Kauravas'.
(file pic) pic.twitter.com/uKPbajL9mS
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 27, 2022
बता दें कि बीते दिनों रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट किया था कि…अगर द्रौपदी राष्ट्रपति हैं तो पांडव कौन हैं और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि कौरव कौन हैं? उनके इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर भी जनता ने आड़े हाथों लिया और आपत्ति दर्ज करवाई. फिल्म डॉयरेक्टर के इस ट्वीट पर कई भाजपा नेताओं ने भी पुलिस का दरवाजा खटखटाया था. भाजपा नेता गुडूर रेड्डी और टी. नंदेश्वर गौड़ ने भी हैदराबाद के एबिड्स पुलिस स्टेशन में राम गोपाल वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
Also Read: बरेली के सपाइयों में रामपुर-आजमगढ़ की हार के बाद कलह, पार्टी नेतृत्व पर उठने लगे सवाल
आंध्र प्रदेश भाजपा के प्रमुख सोमू वीरराजू ने राम गोपाल वर्मा के ट्वीट की तीखी आलोचना करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. हालांकि, महाभारत की द्रौपदी वाले विवादित ट्वीट पर फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा ने एक स्पष्टीकरण भी ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि…महाभारत में द्रौपदी मेरा पसंदीदा चरित्र है, लेकिन चूंकि नाम इतनी दुर्लभ है, इसलिए मैंने केवल संबंधित पात्रों को याद किया। मेरा किसी की भावनाओं को आहत करने का इरादा बिल्कुल नहीं था.