महोबा:सिपाही की राइफल छीनकर पुलिस टीम पर फायरिंग, दारोगा- सिपाही को गोली लगी, जवाबी कार्रवाई में 2 बदमाश घायल
पुलिस कर्मियों ने सड़क जाम करने वालों पर कार्रवाई की थी. वह मंगलवार को आरोपियों को लेकर जा रही थी इसी दौरान पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो हमलावर बदमाशों को गोली लगी है. मुठभेड़ के दौरान आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई.
Mahoba News : यूपी के महोबा जनपद में बदमाशों की फायरिंग में एक दरोगा और सिपाही को गोली लगने की सूचना है. महोबा के पनवाड़ी थाना क्षेत्र की इस घटना में एक दरोगा और एक सिपाही गोली लगने से बुरी तरह से घायल हो गए हैं. दोनों पुलिस कर्मियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस कर्मियों पर हुई इस अंधाधुंध फायरिंग के पीछे सोमवार की रोड जाम की घटना बताई जा रही है. हालांकि पुलिस ने भी हमलावरों से लोहा लिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली गली है. पुलिस कर्मियों ने सड़क जाम करने वालों पर कार्रवाई की थी. वह मंगलवार को आरोपियों को लेकर जा रही थी इसी दौरान पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. सोमवार को महोबा में एक सड़क हादसे के बाद जाम खुलवाने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया था. जान बचाने के लिए मौके से तीन पुलिस कर्मी भाग खड़े हुए थे. भीड़ की चपेट में आए दरोगा की लोगों ने बुरी तरह पिटाई कर दी थी. पुलिस इसी मामले में आरोपियों को हिरासत में लिया था. इनमें से एक आरोपी को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया.