UP News: संतकबीर नगर में पांच लड़कियां डूबी, चार की मौत, दो सगी बहनें थीं

UP News: संतकबीर नगर में बखिरा और दुधारा में झील में डूबने से चार लड़कियों की मौत हो गई. जबकि गंभीर हालत में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By Amit Yadav | July 24, 2024 1:40 PM

लखनऊ: यूपी (UP News) के संतकबीर नगर (Sant Kabir Nagar) में बड़ा हादसा हुआ है. जिले में बखिरा और दुधारा में झील में पांच लड़कियां डूब गईं. इनमें से चार की मौत की सूचना है. जबकि एक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. दोनों घटनाएं अलग-अलग थाना क्षेत्रों की हैं. बखिरा के बड़गो गांव की रहने वाली पायल (12) पुत्री दिलीप, मीनाक्षी (15) पुत्री मकसूदन, अर्चना (17) पुत्री राम निवास, काजल (14) झील में नाव से जा रही थीं. अचानक नाव डगमगाने लगी. इससे चारों लड़कियां गहरे पानी में जाने के कारण अचानक डूबने लगी. लड़कियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें किसी तरह बाहर निकाला. सभी को स्थानीय मेंहदावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां मीनाक्षी, पायल और अर्चना को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि काजल का इलाज चल रहा है.

धान रोपाई करते हुए तालाब में फिसली

वहीं दुधारा के खटियांवा में दो बहनें प्रमिला (17) और उर्मिला (15) अपने खेत में धान की रोपाई कर रही थीं. इसी दौरान बगल में बने तालाब में उर्मिला फिसलकर जा गिरी. प्रमिला ने उसे बचाने की कोशिश की. लेकिन गहरे पानी में जाने के कारण दोनों की डूबकर मौत हो गई. परिवार वालों को जब हादसे की खबर मिली तो वो तालाब में बच्चियों को ढूंढ़ने पहुंचे. प्रमिला का शव आसानी से मिल गया लेकिन उर्मिला को ढूंढ़ने में तीन घंटे लगे. बच्चियों की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि खेत और तालाब के बीच में मेड़बंदी नहीं थी. इसके चलते उर्मिला का पैर अचानक फिसला और वो तालाब में जा गिरी.

Next Article

Exit mobile version