UP News: गाजियाबाद पुलिस ने नेशनल हाईवे-9 को 22 दिनों के लिए बंद करने की घोषणा की है. गंगा जल पाइपलाइन की मरम्मत का काम होने के चलते हाईवे पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, NHAI द्वारा नेशनल हाईवे-9 में तिगरी कट अंडर पास और राहुल विहार अंडरपास के बीच मरम्मत का काम किया जाएगा. इस वजह से नोएडा और गाजियाबाद आने जाने के लिए सभी वाहनों को तिगरी चौराहे से अनुमति दी गई है.
Also Read: गाजियाबाद : मादक पदार्थों के साथ दो महिलाओं समेत 4 अभियुक्त गिरफ्तार, 4 किलो 610 ग्राम गांजा बरामद
ट्रैफिक विभाग के एसपी रामानंद कुशवाहा के मुताबिक, जो वाहन नोएडा, गाजियाबाद या दिल्ली की ओर जाना चाहते हैं वो विजयनगर बाईपास अंडरपास से होकर जा सकते हैं. सर्विस रोड से किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा. नोएडा ट्रैफिक पुलिस को भी डायवर्जन के बारे में जानकारी दे दी गई है.
एसपी रामानंद कुशवाहा ने बताया कि सिद्धार्थ विहार, मोहन नगर से तिगरी अंडरपास से नोएडा, दिल्ली जाने वाले वाहन विजयनगर बाईपास से अंडरपास का उपयोग करके जा सकते हैं. गंगा जल पाइपलाइन के मरम्मत का काम 10 नवंबर तक चल सकता है.
Posted By: Achyut Kumar