UP News : गाजियाबाद में वर्दी के नशे में सड़क पर एक व्यक्ति की पिटाई करने वाला कांस्टेबल निलंबित

पुलिस ने कहा कि राजौरा को मंगलवार को जनता के सामने एक व्यक्ति पर हमला करते देखा गया था. इसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था.

By अनुज शर्मा | August 16, 2023 5:15 PM

लखनऊ. गाजियाबाद पुलिस ने बुधवार को एक पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया. एक वायरल वीडियो के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया. इस वीडियो में जिसमें कथित तौर पर वर्दी में उसे सड़क पर एक व्यक्ति को बेरहमी से पीटते हुए दिखाया गया था.आरोपी कांस्टेबल की पहचान रिंकू राजौरा के रूप में हुई है, वह गाजियाबाद जिले के मधुबन बापूधाम पुलिस स्टेशन में तैनात है. पुलिस ने कहा कि राजौरा को मंगलवार को जनता के सामने एक व्यक्ति पर हमला करते देखा गया था. इसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था.

पुलिस कांस्टेबल पर धारा 323 में केस दर्ज

गाजियाबाद के एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा, “पीड़ित की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है, हम उसकी तलाश कर रहे हैं.” उन्होंने कहा कि कथित घटना की विभागीय जांच के आदेश दिए जाएंगे. एसीपी ने बताया कि “सोशल मीडिया के माध्यम से एक वायरल वीडियो प्राप्त हुआ है, जिसमें एक पुलिसकर्मी एक व्यक्ति को पीटते हुए दिखाई दे रहा है. उक्त वीडियो की जांच करने पर पता चला कि मामला कविनगर थाना क्षेत्र का है. संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है. वीडियो के आधार पर, रिंकू राजौरा को निलंबित कर दिया गया है, पुलिस कांस्टेबल पर भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया था.

Also Read: Explainer : solar energy वाले एक्सप्रेसवे से ऐसे बदल जाएगा बुन्देलखंड, जानें e-way से जुड़ी हर बात…

Next Article

Exit mobile version