UP News: खुशखबरी! यूपी सरकार ने स्टेट कैपिटल रीजन का नोटिफिकेशन जारी किया, 6 जिले शामिल
UP News: यूपी सरकार ने राजधानी लखनऊ सहित 6 जिलों को मिलाकर राज्य राजधानी क्षेत्र (SCR) का गठन कर दिया है. इसी के साथ एससीआरडीए का भी गठन किया गया है. इसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने राजधानी लखनऊ सहित उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर को मिलाकर स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) का गठन कर दिया है. आवास एवं शहरी नियोजन विभाग ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. छह जिलों का कुल 27826 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल भूमि एससीआर में शामिल की गई है. इसी के साथ राज्य राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (SCRDA) का भी गठन किया गया है. मुख्यमंत्री इसके अध्यक्ष और मुख्य सचिव उपाध्यक्ष बनाए गए हैं.
एससीआरडीए का भी गठन
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से अनुमति मिलने के बाद आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. नितिन रमेश गोकर्ण ने एससीआर और एससीआरडीए के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है. एससीआर की आबादी लगभग 2.29 करोड़ है. यूपी सरकार ने नेशनल कैपिटल रीजन (एससीआर) तर्ज पर ही एससीआर के गठन को मंजूरी दी थी.
एससीआर का कुल क्षेत्रफल
जिला- क्षेत्रफल (वर्ग किलोमीटर)
लखनऊ 2528
हरदोई 5986
सीतापुर 5743
उन्नाव 4558
रायबरेली 4609
बाराबंकी 4402