27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

UP News: ई-स्टांप को और अधिक सुरक्षित बनाएगी यूपी सरकार, नये फीचर्स के साथ ऑनलाइन मिलेंगे

UP News: यूपी सरकार सुरक्षित ई-स्टांप की बिक्री की तैयारी कर रही है. शुरुआत में छोटी रकम के ई-स्टांप पेपर की ऑनलाइन बिक्री की शुरुआत होगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लखनऊ: यूपी सरकार (UP News) ई-स्टांप को और अधिक सुरक्षित बनाने जा रही है. स्टांप एवं पंजीकरण विभाग शुरुआत में छोटी रकम के स्टांप की सुविधा देगा. इन ई-स्टाम्प को आधार कार्ड के जरिए ऑनलाइन प्रमाणन के बाद पर्सनलाइज्ड किया जाएगा. आधार कार्ड धारक से प्राधिकृत व्यक्ति के प्रयोग के लिए इसे लिया जा सकेगा. विभाग ई-स्टांप के नये प्रारूप को फाइनल कर चुका है. इससे जाली स्टांप के डर से मुक्ति मिल जाएगी.

विशेष सिक्योरिटी फीचर्स की व्यवस्था

शुरुआत में 100 रुपए से कम के ई-स्टांप (E Stamp) को लेकर ये प्रयोग किया जाएगा. नये प्रारूप की रूपरेखा और ई-स्टांप को सुरक्षित रखने के लिए 9 प्रकार के विशेष सिक्योरिटी फीचर्स इस्तेमाल में लाए गये हैं. इसमें 1-डी बार कोड, स्टैटिक लाइन, एसडी अमाउंट, स्टैटिक एसडी अमाउंट, टेक्स्ट थ्रेड, एएसवाईएम सर्टिफिकेट आईडी, खरीददार का नाम, सिंगल लेयर लोगो, टेक्स्ट थ्रेड डेट, टेक्स्ट रिबन और बीजी का उपयोग किया गया है. इसके जरिए जाली स्टांप बनाना असंभव हो जाएगा.

छोटे मूल्य के ई-स्टांप की अधिक मांग

स्टांप एवं पंजीकरण विभाग के अनुसार छोटे मूल्य के स्टांप का प्रयोग अपेक्षाकृत अधिक होता है. शपथ पत्र, विभिन्न प्रकार की शासकीय योजनाओं, विद्यालय, महाविद्यालय में प्रवेश के वक्त, सेवायोजन में और लोक शिकायतों में छोटे मूल्य के स्टांप पेपर इस्तेमाल में लाए जाते हैं. 10 रुपए के स्टांप पेपर की छपाई में लगभग 16 रुपए का खर्च आता है. इसमें कानपुर डिपो से उसके परिवहन की लागत भी शामिल है.

कालाबाजारी भी नहीं हो सकेगी

2023-24 में 100 रुपए से अधिक मूल्य के 47 लाख से अधिक ई-स्टांप (E Stamp) जारी किए गए. 100 रुपए से कम मूल्य के 2 करोड़ 56 लाख से अधिक ई-स्टांप पेपर जारी किए जा चुके हैं. छोटे मूल्य के स्टांप पर आनुपातिक कमीशन कम होता है. ऐसे में अक्सर ऐसी शिकायतें भी मिलती हैं कि कुछ वेंडर छोटे मूल्य के स्टांप की कृत्रिम किल्लत बताकर कालाबाजारी का भी प्रयास करते हैं. अब छोटे मूल्य के सुरक्षित ई-स्टांप की उपलब्धता के बाद इस प्रकार की परेशानियों से भी निजात मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel