UP News: पति ने अवैध संबंधों के शक में पत्नी व दो बच्चों की हत्या की, लाशों के साथ सोता रहा

यूपी (UP News) की राजधानी लखनऊ में ट्रिपल मर्डर की घटना सामने आई है. पति ने अवैध संबंधों के शक में पत्नी और दो बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी.

By Amit Yadav | April 1, 2024 11:49 AM
an image

लखनऊ: (UP News) लखनऊ के बिजनौर में अवैध संबंधों के शक में एक युवक ने पत्नी और दो बच्चों की हत्याकर (Triple Murder) दी. यहीं नहीं युवक तीनों के साथ सोता रहा. बदबू से बचने के लिए युवक कमरे में नीम की पत्तियां जलाकर सोता था. पुलिस ने हत्यारे युवक रामलगन को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने पूछताछ में बताया कि हत्या करने के बाद समझ नहीं पा रहा था कि शव कैसे और कहां ठिकाने लगाए.

पहले पत्नी को मारा, फिर बच्चों को
पुलिस के अनुसार रामलगन जहां पहले किराए पर रह रहा था, वहां और अधिक किराएदार रहते थे. इसलिए पत्नी की हत्या करने के इरादे से उसने पहले मकान बदला और सरवन नगर में रहने लगा. नया मकान जहां वो रहता था, उसमें ग्राउंड फ्लोर खाली था. रामलगन अपने परिवार के साथ दूसरे तल पर रहता था. सन्नाटा होने के कारण उसने इत्मिनान से पत्नी की गला घोंटकर हत्याकर दी. इस दौरान बच्चे चीखते चिल्लाते रहे. बच्चे इस घटना के बाद किसी को कुछ बता न दें इस वजह से उसने पहले बेटी और फिर अपने बेटे का गला घोंट दिया.

मकान मालिक की सूचना पर हुआ खुलासा
पुलिस ने बताया कि रविवार को मकान मालिक जब घर देखने पहुंचे तो घटना का खुलासा हुआ. मकान मालिक को कमरे का ताला बंद मिला. जब उन्हें बदबू महसूस हुई तो खिड़की से देखते पर ज्योति का शव दिखा. इस मामले की पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस के पहुंचने पर कमरे का दरवाजा खोला गया तो अंदर बच्चों के शव भी दिखे. इसके बाद रामलगन को गिरफ्तार कर लिया गया.

पीओपी कारीगर है रामलगन
पुलिस ने बताया कि बलरामपुर के रतनपुर निवासी रामलगन गौतम लखनऊ के बिजनौर के गौरी में रहता किराए पर रहता है. पीओपी कारीगर रामलगन ने 15 मार्च को सरवन नगर में कमरा किराए पर लिया था. वह यहां पत्नी 30 वर्षीय पत्नी, 6 साल की बेटी और 3 साल के बेटे के साथ रहता था. जब मकान मालिक धीरेंद्र कुमार वहां पहुंचे तो इस घटना का खुलासा हुआ. मकान मालिक की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर लिया गया है. रामलगन ने बताया कि 28 मार्च को उसने पत्नी और बच्चों की हत्या की.

दूसरे युवक के साथ रहने लगी थी ज्योति
रामलगन ने पुलिस को बताया कि वो मुंबई में काम करता था. 2014 में उसने वहीं पर लव मैरिज की थी. उसे शक था कि पत्नी के किसी से संबंध हैं. इसको लेकर उससे विवाद हुआ था. इसके बाद तब वह कमता में उस युवक के साथ रहने चली गई थी. कुछ महीने बाद वो फिर रामलगन के पास आ गई. इसी से नाराज रामलगन ने उसे मार डाला.

Also Read: मुख्तार अंसारी ने राष्ट्रपति से की थी रिहाई की अपील

Exit mobile version