आगरा के ताजगंज में हैवानों ने ब्लैकमेल कर युवती को पहले शराब पिलाई फिर सामूहिक दरिंदगी…

आगरा के ताजगंज में दरिंदगी से बचने और जान बचाने के लिए वह लड़ती रही लेकिन बच न सकी. उसकी चीख सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस को वह लहूलुहान मिली थी. पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

By अनुज शर्मा | November 13, 2023 12:11 PM

आगरा शहर के ताजनगरी फेस-2 इलाके में एक युवती के साथ दुष्कर्म किया गया.होम स्टे में रहने वाली इस युवती को युवकों ने धोखे से शराब पिलाई थी. लड़की ने जब विरोध किया तो युवकों ने उसके साथ मारपीट कर दी. उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग आ गए.लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.पुलिस ने जिस हालत में युवती को पाया वह मंजर रूह को कपा देने वाला था. पुलिस ने होम स्टे से चार युवकों को हिरासत में लिया है. घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें युवती रोती बिलखते हुए आपबीती बता रही है. डेढ़ साल से होम स्टे में नौकरी कर रही पीड़ित युवती ने पुलिस को जानकारी दी कि उसके साथ मारपीट की गई . उसे कमरे के अंदर जबरन दबोच लिया गया था. पुलिस ने युवती के परिजन को भी सूचना दी.

ताजगंज पुलिस होम स्टे में पहुंची तो वहां युवती बदहवास हालत में थी.वह बहुत घबराई हुई थी. फूट-फूटकर रो रही थी. पुलिस को देखते ही बताया कि उसके साथ गलत हुआ है. शराब उसे जबरन पिलाई गई थी. 4-5 युवकों ने उसके साथ गलत काम किया है. जिस होम स्टे में युवती के साथ वारदात हुई है उसे रवि नाम का युवक संचानित करता है. रवि ने ही युवती को बेरहमी से पीटा था. पीड़िता के एक-दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. स्थानीय लोगों के आरोप हैं कि यहां होम स्टे में गलत गतिविधि और काम होते हैं. पहले भी इस तरह की वारदात हो चुकी हैं.

Also Read: Mathura : आतिशबाजी से राया कस्बा का पटाखा बाजार हुआ खाक, भीषण आग में कई लोग झुलसे, लाखों का सामान हुआ राख
होम स्टे को सील किया

एसीपी सदर अर्चना सिंह ने बताया कि युवती से पूछताछ में सामने आया है कि उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाया गया था. इसके चलते उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था. शनिवार को भी उसे ब्लैकमेल किया गया. जबरन शराब पिलाई गई थी. इसके बाद कमरे में दबोच लिया. पीड़िता से घटना के बारे में जानकारी लेने के बाद होम स्टे को सील कर दिया गया है. पुलिस ने मौके से 4 युवक और एक महिला को हिरासत में लिया गया है. डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. मनीष कुमार पुत्र चंद्रभान निवासी बसई खुर्द थाना ताजगंज.

2. देव किशोर पुत्र फतेह सिंह निवासी महुआ खेड़ा ताजगंज.

3. जितेंद्र राठौर पुत्र मानिकचंद राठौर निवासी एमपी पूरा थाना ताजगंज.

4. रवि राठौर पुत्र राम सिंह राठौड़ करीमनगर गोबर चौकी थाना ताजगंज.

Next Article

Exit mobile version