Lulu Mall Lucknow : खुशखबरी, भारत का सबसे बड़ा लुलु मॉल लखनऊ में तैयार, सीएम योगी आज करेंगे उद्घाटन
Lulu Mall Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उत्तर भारत का सबसे बड़ा मॉल बनकर तैयार हैं. रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लुलु मॉल का उद्घाटन करेंगे.
Lulu Mall Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उत्तर भारत का सबसे बड़ा मॉल बनकर तैयार हैं. रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लुलु मॉल का उद्घाटन करेंगे.दो हजार करोड़ रुपये की लागत से बना उत्तर भारत का सबसे बड़ा लुलु मॉल सोमवार से आम लोगों की खरीदारी के लिए खुल जाएगा. लुलु मॉल सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में शहीद पथ पर करीब 22 लाख वर्गफीट में फैला हुआ है. इस मॉल में प्रदेश का सबसे बड़ा हाइपर मार्केट और गेमिंग जोन मुख्य आकर्षण का केंद्र है. 11 स्क्रीन का सुपरप्लेक्स भी यहां तैयार किया गया है.
रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मॉल का उद्घाटन करेंगे। मॉल का निर्माण सुशांत गोल्फ सिटी में शहीद पथ पर करीब 22 लाख वर्गफीट में किया गया है. लुलु मॉल इसके अलावा शादियों की खरीदारी के लिए वेडिंग एरीना और मनोरंजन के लिए 11 स्क्रीन का सुपरप्लेक्स भी यहां तैयार किया गया है. यहां अंतरराष्ट्रीय मानकों व सुविधाओं के साथ देश-विदेश के ब्रांड के सामान की खरीदारी की जा सकेगी. मॉल के अंदर 15 रेस्त्रां, 25 आउटलेट के साथ 1600 लोगों के बैठने की क्षमता के साथ बना फूडकोर्ट भी है. यहां 3000 वाहनों की पार्किंग क्षमता है. वहीं 50 हजार लोग एक साथ यहां शॉपिंग कर सकते हैं.
Also Read: UP News: लखनऊ पहुंचा मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का पार्थिव शरीर, आज होगा अंतिम संस्कार
मॉल की पार्किंग सुविधा में शानदार यातायात प्रबंधन प्रणाली और एक मल्टी लेवल कार पार्क शामिल है, जो सभी मंजिलों पर मॉल से सीधे जुड़ा हुआ है. लुलु मॉल लखनऊ और लखनऊ और पड़ोसी शहरों के लोगों के लिए एक डेस्टिनेशन मॉल होगा. बता दें कि लखनऊ का यह मॉल लुलु समूह का पांचवां शॉपिंग मॉल है. गौरतलब है कि लखनऊ के मॉल को बनाने की घोषणा इंवेस्टर्स समिट में हुई थी. इसे कोविड के बाद भी न्यूनतम समय में पूरा कर दिया गया है.