Kanpur road accident : टेंपो को धक्का मारने वाली बस के मालिक, चालक और परिचालक गिरफ्तार
कानपुर हादसा : सचेंडी हाईवे पर आठ जून की रात टेंपो सवार 18 मजदूरों की जान लेने वाली निजी बस के फरार मालिक, चालक और परिचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि अब तक न तो जांच पूरी हुई है और न जिम्मेदार तय हुए हैं. पुलिस ने बस यात्री राहुल की तहरीर पर बस चालक व अज्ञात पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था.
Kanpur road accident: सचेंडी हाईवे पर आठ जून की रात टेंपो सवार 18 मजदूरों की जान लेने वाली निजी बस के फरार मालिक, चालक और परिचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि अब तक न तो जांच पूरी हुई है और न जिम्मेदार तय हुए हैं. पुलिस ने बस यात्री राहुल की तहरीर पर बस चालक व अज्ञात पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था.
एएसपी कानपुर आउटर आदित्य शुक्ला ने बताया कि भौंती के पास से बस मालिक शिवपुरी (मध्य प्रदेश) निवासी दीपक भार्गव, ग्वालियर निवासी बस चालक देवेंद्र और गुना निवासी परिचालक ब्रजभूषण को गिरफ्तार किया गया है.
इस बात का खुलासा पहले ही हो चुका कि बस में तय मानक से अधिक यात्री बैठाए गए थे. बस चालक और परिचालक ने शराब पी रखी थी. हादसे के पीछे कहीं न कहीं पुलिस, आरटीओ, परिवहन, एनएचएआई की लापरवाही रही है.आरटीओ ने बस चेक की थी लेकिन उनको न तो ओवरलोडिंग नजर आई थी और न ही चालक-परिचालक नशे में दिखाई दिए थे.