Loading election data...

UP News: चारबाग से वसंतकुंज भी चलेगी लखनऊ मेट्रो, ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर को मिली एनपीजी की मंजूरी

UP News: लखनऊ मेट्रो के ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर को मंजूरी से यहां के निवासियों को बड़ी सुविधा मिलने वाली है. इस योजना में पुराने लखनऊ के इलाके मेट्रो से जुडेंगे. यहां ट्रैफिक लोड अधिक है और आबादी घनी है.

By Amit Yadav | July 11, 2024 6:36 AM
an image

लखनऊ: यूपी (UP News) की राजधानी लखनऊ में मेट्रो के दूसरे फेज को अब रफ्तार मिलेगी. लखनऊ मेट्रो के प्रस्तावित चारबाग से वसंतकुंज ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर को नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप (एनपीजी) की मंजूरी मिल गई है. इस प्रस्तावित कॉरिडोर के पूरा होने का अनुमानित समय 5 साल है. इसकी अनुमानित लागत 5081 करोड़ रुपए है. ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर में 12 मेट्रो स्टेशन होंगे. ये कॉरिडोर मौजूदा नार्थ साउथ कॉरिडोर के चारबाग मेट्रो स्टेशन से जुड़ेगा. चारबाग मेट्रो स्टेशन इंटरचेंज स्टेशन के तौर पर काम करेगा.

11 किमी से अधिक होगी लंबाई

लखनऊ मेट्रो (Lucknow Metro) के प्रस्तावित ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर (चारबाग से वसंतकुंज) के डीपीआर की मंजूरी की दिशा में एक और सकारात्मक पहल हुई है. राज्य सरकार इस परियोजना को इसी वर्ष मार्च माह में अनुमोदन दे चुकी है. चारबाग से वसंत कुंज तक प्रस्तावित ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर की कुल मार्ग लंबाई 11.165 किलोमीटर होगी. जिसमें एलिवेटेड लंबाई 4.286 किलोमीटर और भूमिगत लंबाई 6.879 किलोमीटर होगी. इस कॉरिडोर में कुल 12 स्टेशन होंगे. जिसमें 7 भूमिगत और 5 एलिवेटेड स्टेशन होंगे.

घनी आबादी वाले इलाकों को मिलेगी राहत

इस कॉरिडोर (Charbahg to Vasant Kujn Metro) में अमीनाबाद, चौक जैसे घनी आबादी वाले इलाकों को कनेक्टिविटी मिलेगी. चारबाग से वसंत कुंज. तक लखनऊ मेट्रो का ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पुराने लखनऊ के प्रमुख स्थानों को जोड़ेगा. यह अपने मार्ग के साथ अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों को भी जोड़ेगा. इससे लखनऊ के लोगों राहत मिलेगी. वसंत कुंज हरदोई रोड की एलडीए की महत्वाकांक्षी योजना है. ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर से जुड़ने से इस योजना को भी फायदा होगा.

ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर से जुड़ेंगे ये स्टेशन

  • चारबाग (भूमिगत)
  • अमीनाबाद (भूमिगत)
  • पांडेयगंज (भूमिगत)
  • सिटी रेलवे स्टेशन (भूमिगत)
  • मेडिकल चौराहा (भूमिगत)
  • चौक (भूमिगत)
  • ठाकुरगंज (एलिवेटेड)
  • बालागंज (एलिवेटेड)
  • सरफराजगंज (एलिवेटेड)
  • मूसाबाग (एलिवेटेड)
  • वसंत कुंज (एलिवेटेड)
Exit mobile version