UP News : माफिया व पूर्व एमएलसी रामू द्विवेदी की तबीयत बिगड़ी, लखनऊ रेफर
UP News : प्रदेश के टॉप 33 माफिया में से एक पूर्व एमएलसी रामू द्विवेदी की तबीयत मंगलवार को बिगड़ गयी जिसके बाद डाक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया. माफिया को एंबुलेंस से देवरिया से लखनऊ के लिए रवाना किया गया.
UP News : प्रदेश के टॉप 33 माफिया में से एक पूर्व एमएलसी रामू द्विवेदी की तबीयत मंगलवार को बिगड़ गयी जिसके बाद डाक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया. माफिया को एंबुलेंस से देवरिया से लखनऊ के लिए रवाना किया गया.
पूर्व एमएलसी रामू को 12 जून को कोतवाली पुलिस ने लखनऊ स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था . जबकि उनके तीन साथियों को जनपद की विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया था. इसके दो दिन बाद ही पूर्व एमएलसी की तबीयत जेल में खराब हो गयी.
जेल प्रशासन ने उनके इलाज और मेडिकल चेकअप के लिए जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भेजा. जांच के दौरान पूर्व एमएलसी में पोस्ट कोविड-19 सिंड्रोम के लक्षण मिलने पर उसको जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में भर्ती कर दिया गया. करीब एक सप्ताह के इलाज के दौरान रामू की तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ.
मंगलवार को अचानक उसके सीने में दर्द होने लगा. ब्लड प्रेशर भी बढ़ गया था. पहले से ही यूरिनल में संक्रमण से वह परेशान था. इस वजह से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि रामू को लखनऊ जेल ट्रांसफर भी किया जा सकता है.