Loading election data...

UP News: मनोज सिंह बने यूपी के नए मुख्य सचिव, दुर्गा शंकर मिश्रा को नहीं मिला चौथा सेवा विस्तार

UP News: लंबे इंतजार के बाद यूपी को नया मुख्य सचिव मिला है. तीन बार से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे दुर्गा शंकर मिश्रा को सेवा विस्तार दिया जा रहा था.

By Amit Yadav | June 30, 2024 12:02 PM

लखनऊ: मनोज सिंह यूपी (UP News) के नए मुख्य सचिव होंगे. 1988 बैच के आईएएस ऑफिसर मनोज सिंह अभी कृषि उत्पादन आयुक्त, अवस्थापना और औद्योगिक विकास आयुक्त के पद पर कार्यरत थे. रविवार दोपहर वो अपना कार्यभार संभालेंगे. मनोज सिंह सीएम योगी के विश्वसनीय अफसरों में गिने जाते हैं. वो जुलाई 2025 में सेवानिवृत्त होंगे. मुख्य सचिव के साथ ही उन्हें आईआईडीसी का चार्ज भी दिया गया है. इसका आदेश जारी हो गया है. आईएएस मनोज कुमार सिंह झारखंड की राजधानी रांची के निवासी है.

आईएएस दुर्गा शंकर मिश्र ऐसे मिला सेवा विस्तार

अभी तक मुख्य सचिव के पद पर तैनात दुर्गा शंकर मिश्र 1984 बैच के आईएएस हैं. दिसंबर 2021 में उनका रिटायरमेंट था. लेकिन उन्हें सेवा विस्तार देते हुए यूपी का मुख्य सचिव बनाया गया था. 2022 में उन्हें दोबारा एक साल का सेवा विस्तार मिला और वो यूपी के मुख्य सचिव बने रहे. दिसंबर 2023 में उनका कार्यकाल खत्म हो रहा था. इसी बीच लोकसभा चुनाव की समय आ गया और उन्हें तीसरी बार छह माह का सेवा विस्तार मिल गया था.

कई जिलों की डीएम भी रहे

मनोज कुमार सिंह ललितपुर, पीलीभीत, गौतमबुद्ध नगर, मुरादाबाद जैसे जिलों के डीएम रह चुके हैं. मुरादाबाद के मंडायुक्त भी वो रहे हैं. इसके अलावा ग्राम्य विकास, पंचायती राज, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में वो अपर मुख्य सचिव भी रहे हैं. भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय में उन्होंने संयुक्त सचिव के रूप में तैनाती पाई थी. 1987 बैच के आईएएस अरुण सिंघल ओर लीना नंदन, 1988 बैच के रजनीश दुबे को सुपर सीड करके मनोज सिंह को मुख्य सचिव बनाया गया है. अरुण सिंघल और लीना नंदन इस समय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. वहहीं रजनीश दुबे राजस्व परिषद के अध्यक्ष के पद पर हैं.

Next Article

Exit mobile version