LUCKNOW : मुख्तार अंसारी के शूटर संजीव जीवा की लखनऊ कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या
संजीव जीवा को एक मामले की सुनवाई के लिए पेशी पर लखनऊ की कोर्ट में लाया गया था. घटना के बाद वकीलों और पुलिस के बीच झड़प भी हो गई. वकील पुलिस की लापरवाही को लेकर खासे खफा हैं.
लखनऊ : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर और कृष्णानंद राय हत्याकांड में आरोपी संजीव माहेश्वरी उर्फ़ संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. वकीलों के भेष में आए अपराधी ने लखनऊ के कैसरबाग कोर्ट के अंदर गैंगस्टर संजीव महेश्वरी जीवा को गोली मारी. इस गोलीकांड में कुछ पुलिस कर्मी और एक बच्ची के भी घायल होने की खबर है. संजीव जीवा को एक मामले की सुनवाई के लिए बुधवार दोपहर एससी/एसटी कोर्ट में सुनवाई के लिए लाया गया था. इसी दौरान वकील के वेश में एक बदमाश ने फायरिंग कर दी. खूंखार निशानेबाज जीवा को कई गोली लगीं. उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
Also Read: कंपाउंडरी छोड़कर गैंगस्टर बने संजीव जीवा का अतीक की तरह हुआ अंत, पत्नी ने दो साल पहले सीजेआई को लिखा था पत्र हमलावर को पुलिस ने पकड़ाहमले में दो पुलिस कांस्टेबल भी गोली लगने से घायल हो गए हैं. उनका बलरामपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने हत्यारोपी विजय यादव को हिरासत में ले लिया. उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चश्मदीद के अनुसार हमलावर ने छह राउंड फायरिंग की. कोर्ट परिसर में खून के धब्बे घटना का मंजर बयां कर रहे हैं. दीवारों तक पर खून के धब्बे हैं. पुलिस ने जीवा के शव को कोर्ट परिसर से हटा दिया है घटना में घायल हुई बच्ची का भी सरकारी अस्पताल में उपचार हो रहा है. उसकी स्थित खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
कोर्ट परिसर में गोलीकांड के दौरान मौजूद रहे चश्मदीद एक वकील ने बताया कि हमलावर की एक गोली एक बच्ची को लगी. वह अपने पिता के साथ थी. पिता बच्ची को तड़पता देखकर रो रहा था.बकौल वकील कोर्ट परिसर में कोई हथियार लेकर कैसे पहुंच गया यह पुलिस के लिए शर्मनाक है. कोर्ट परिसर में वकीलों को भी जांच के बाद प्रवेश करने दिया जाता है. इस घटना के विरोध में वकील धरना पर बैठ गए हैं. एफएसएल के वैज्ञानिक और पुलिस के आला अधिकारी घटना की जाचं में जुट गए हैं.