UP News: नेशनल शूटर ने बीच सड़क पर पिस्टल की बट से युवक को पीटा, गिरफ्तार
UP News लखनऊ में बीच सड़क पर पिस्टल की बट से युवक की पिटाई करने वाला नेशनल लेवल शूटर है. पुलिस ने एसयूवी के नंबर से उसकी पहचान की है. शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
लखनऊ: यूपी (UP News) की राजधानी लखनऊ भरी दोपहर एक युवक ने पिस्टल की बट से दूसरे युवक को पीट दिया. बीच सड़क हो रही इस पिटाई को लोगों ने देखा तो वीडियो बनाना शुरू कर दिया. पिस्टल पकड़ युवक ने दूसरे युवक को कॉलर से पकड़ा हुआ था और दूसरे हाथ से बट से उसे मार रहा था. ये वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और पुलिस की लानत दी जाने लगी. इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और एसयूवी के नंबर के आधार पर पिटाई करने वाले युवक को पकड़ लिया.
कार टकराने से था नाराज
बताया जा रहा है कि (UP News) लोहिया पथ पर एक एसयूवी से दूसरी कार टकरा गई थी. इसी से नाराज एसयूवी सवार युवक ने कार के ड्राइवर को बीच सड़क पर ही रोक लिया और उतारकर पिटाई शुरू कर दी. बीच सड़क पर हुए हंगामे का वीडियो भी वायरल हो गया. वीडियो में एक ब्लैक एसयूवी और उसका नंबर भी दिख रहा है. जबकि उसके पास ही एक सफेद रंग की कार भी खड़ी है. पुलिस ने एसयूवी के नंबर के आधार पर पिटाई करने वाले युवक की तलाश की और उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार पिस्टल की बट से पिटाई करने वाले युवक की पहचान विनोद मिश्रा के रूप में हुई है. वो नेशनल शूटर है और एक शूटिंग एकेडमी भी चलाता है. पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर रही है. विनोद मिश्रा ने राष्ट्रीय मास्टर्स खेल में पिस्टल शूटिंग में रजत पदक जीता है. 2020 में वो स्वर्ण पदक भी जीत चुका है.