23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News : भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे मामले में नया मोड़, हवाई अड्डों को गायक समर सिंह का ब्यौरा भेजा गया

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में रोज नयी बातें सामने आ रही हैं. आरोपी गायक अैार उसके भाई के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद अब आकांक्षा के वकील ने पुलिस की नीयत पर सवाल उठाया है.

लखनऊ. भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में अभिनेत्री के अधिवक्ता ने पुलिस की कार्रवाई और मंशा पर सवाल उठाया है. इशारों- इशारों में कहा है कि पुलिस किसी को बचा रही है. वकील ने यह शंका उस समय प्रकट की है जब अभिनेत्री की मां ने मुख्यमंत्री से मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के लिए मुलाकात की थी. हालांकि वाराणसी पुलिस आरोपी गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने के बाद सभी हवाई अड्डों के प्रशासन को उनके बारे में विस्तृत विवरण भेज दिया गया है,ताकि वे देश छोड़ कर न भाग सकें.

वकील ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर वाराणसी पुलिस से सवाल पूछे

आकांक्षा दुबे के परिवार की तरफ से मुकदमा लड़ रहे अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने आकांक्षा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर वाराणसी पुलिस से सवाल पूछे हैं.उन्होंने कहा कि पुलिस ने दावा किया है कि मरने से पहले आकांक्षा ने शराब पी थी लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका कहीं भी जिक्र नहीं है. उसके पेट में कोई भूरा केमिकल पाया गया है.त्रिपाठी ने कहा कि रिपोर्ट में आकांक्षा की कलाई पर भी चोट के निशान होने की बात कही गई है जबकि पुलिस ने शव पर ऐसी किसी भी चोट का जिक्र नहीं किया था.

वाराणसी के होटल के कमरे में मृत मिली थी अभिनेत्री

गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे गत 26 मार्च को वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होटल के कमरे में मृत पाई गई थीं. उनके गले में फांसी का फंदा लगा पाया गया था. इस मामले में भोजपुरी गायक समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आकांक्षा भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के परसीपुर की निवासी थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें