यूपी न्यूज : कारागार सेवा के अधिकारियों का तबादला, ब्रजेंद्र सिंह आदर्श कारागार लखनऊ के कारापाल होंगे

राज्य सरकार ने एक दर्जन कारापाल ( जेलर ) का तबादला कर दिया है. इन अधिकारियों को हाल ही में प्रोन्नति मिली है.

By अनुज शर्मा | May 19, 2023 4:56 PM

लखनऊ. प्रदेश सरकार ने कारागार सेवा के अधिकारियों के दायित्व में बड़े पैमाने पर बदलाव किया है. एक दर्जन कारापाल (जेलर)को नयी तैनाती मिली है. गोविंद राम शर्मा को हमीरपुर का जेलर बनाया गया है. . ब्रजेंद्र सिंह आदर्श कारागार लखनऊ के कारापाल होंगे. बालकृष्ण मिश्रा संतकबीरनगर, विवेक शील त्रिपाठी बस्ती जिला कारागार के जेलर बनाए गए हैं. प्रेम सागर शुक्ला कारापाल देवरिया तथा प्रमोद कुमार सिंह जिला कारागार गोंडा का कारापाल बनाया गया है.

सभी को तत्काल नवीन तैनाती पर ज्वाइन करने के निर्देश 

संतोष कुमार वर्मा को जिला कारागार गौतमबुद्ध नगर से जिला कारागार चित्रकूट, सुरेश कुमार को जिला कारागार सोनभद्र से जिला कारागार कासगंज , प्रदीप कुमार को कन्नौज से उरई , रतन कुमार को जिला कारागार बस्ती से बरेली , श्रीकृष्ण गोपाल चंदीला को आदर्श कारागार लखनऊ से जिला कारागार हमीरपुर तथा जिला कारागार फतेहगढ़ में तैनात शैलेश कुमार सिंह सोनकर को जिला कारागार बलरामपुर में कारापाल के पद पर भेजा गया है. सभी अधिकारियों को अपने नए तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए हैं .

Next Article

Exit mobile version