25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: यूपी में आज लगेंगे 36.50 करोड़ पौधे, सीएम योगी करेंगे अभियान की शुरुआत

UP News: पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर यूपी में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत आज रिकार्ड पौधरोपण होगा. सीएम योगी अकबरनगर में पौधा लगाकर पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जनअभियान-2024 का शुभारंभ करेंगे.

लखनऊ: यूपी (UP News) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) अकबरनगर क्षेत्र में शनिवार को पौधरोपण करके ‘पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जनअभियान-2024’ का शुभारंभ करेंगे. कुकरैल नदी को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से अनधिकृत कब्जों से खाली कराए गए क्षेत्र में पीएम मोदी के एक पेड़ मां के नाम (Ek Ped Maa Ke Naam) आह्वान पर शुरू हो रहे इस जनअभियान में सरकार एक दिन में 36.50 करोड़ से अधिक पौधरोपण करके रिकार्ड बनाएगी. सभी प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधि अपने-अपने जिलों में इस जनअभियान का नेतृत्व करेंगे. इसमें आमजन के साथ-साथ आधे दिन तक सभी सरकारी कार्यालय, विद्यालय व अन्य संस्थाओं से जुड़े लोग भी शामिल होंगे. बीते 7 वर्ष में प्रदेश के अंदर 168 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए हैं. जिसमें 75-80 प्रतिशत पौधे अब भी सुरक्षित हैं.

सभी 18 मंडलों में होगा पौधरोपण

पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जनअभियान-2024 में सभी 18 मंडलों में पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. लखनऊ मंडल में सर्वाधिक चार करोड़ एक लाख 73 हजार से अधिक पौधे लगाए जाएंगे. कानपुर मंडल में 2.96 करोड़, चित्रकूट में 2.89 करोड़, झांसी में 2.82 करोड़, मीरजापुर में 2.62 करोड़, अयोध्या में 2.39 करोड़, देवीपाटन में 2.14 करोड़, प्रयागराज में 2.07 करोड़, बरेली में 1.91 करोड़, वाराणसी में 1.76 करोड़, मुरादाबाद में 1.83 करोड़, आगरा में 1.68 करोड़, गोरखपुर में 1.65 करोड़, आजमगढ़ में 1.30 करोड़, अलीगढ़ में 1.22 करोड़, मेरठ मंडल में 1.16 करोड़, बस्ती में 1.11 करोड़ और सहारनपुर मंडल में 90.23 लाख पौधे लगेंगे. पौधरोपण स्थलों की जियो टैगिंग भी होगी.

विभागों के लिए भी लक्ष्य तय

पौधरोपण के लिए वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन को 14.29 करोड़, ग्राम्य विकास विभाग को 13 करोड़, कृषि को 2.80 करोड़, उद्यान विभाग को 1.55 करोड़, पंचायती राज को 1.27 करोड़, राजस्व को 1.05 करोड़, नगर विकास को 44.97 लाख, उच्च शिक्षा को 22.54 लाख, रेशम को 14.19 लाख, लोक निर्माण को 14.93 लाख, रेलवे को 12.66 लाख, जलशक्ति को 13.41 लाख, बेसिक शिक्षा को 15.43 लाख, स्वास्थ्य विभाग को 19.91 लाख, एमएसएमई को 15.55 लाख, औद्योगिक विकास विभाग को 7.73 लाख, माध्यमिक शिक्षा विभाग को 11.63 लाख, गृह को 10 लाख, पशुपालन को 7.26 लाख, ऊर्जा को 5.60 लाख, सहकारिता को 7.60 लाख, आवास विकास को 8.38 लाख, रक्षा को 4.95 लाख, प्राविधिक शिक्षा को 8.06 लाख, श्रम को 2.69 लाख, परिवहन विभाग को 2.53 लाख से अधिक पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया है.

वृक्षारोपण को बनाएं जन आंदोलनः सीएम

मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण को जनांदोलन बनाने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा है कि पीएम-सीएम आवास योजना के लाभार्थियों को सहजन का पौधा लगाने को दें. सड़कों के किनारे-किनारे व डिवाइडर पर पौधे लगाए जा सकते हैं. नदियों के किनारे भी उपयुक्त स्थान पर पौधे लगाए जाने चाहिए. नदियों के किनारे, अमृत सरोवर के पास वृक्षारोपण करें. पीपल, पाकड़, जामुन, आम, नीम, गुटेल, बरगद, हरसिंगार, मौलश्री, चितवन, अर्जुन आदि के पौधे लगाएं. पूर्वजों, महापुरुषों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों की स्मृति में वाटिका बनाएं. पौधरोपण के साथ ट्री-गार्ड भी लगाएं. यह सुनिश्चित करें कि किस पौधे की देखभाल कौन करेगा-कैसे करेगा. पौधों के साथ सेल्फी लें और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड भी करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें