UP News: बुलंदशहर के रिटायर डीएसपी रणधीर सिंह ने कोर्ट में किया सरेंडर, 25 हजार रुपये का था इनाम

UP News: बुलंदशहर के रिटायर डीएसपी रणधीर सिंह ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. उन पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2021 3:44 PM
an image

UP News: बुलंदशहर फेक एनकाउंटर मामले में यूपी पुलिस के इनामी रिटायर DSP रणधीर सिंह ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. वे लंबे समय से फरार चल रहे थे. बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार को रिटायर डीएसपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था.

इनामी रिटायर डिप्टी एसपी रणधीर सिंह ने 2002 में सिकन्दराबाद में बतौर इंस्पेक्टर फेक एनकाउंटर की अगुवाई की थी. उन पर बीटेक के छात्र को लूटेरा बताकर फर्जी एनकाउंटर का आरोप है. रिटायर डीएसपी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही हैं. मामले में अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को है.

Also Read: UP News: बुलंदशहर फेक एनकाउंटर मामले में रिटायर डीएसपी रणधीर सिंह पर 25 हजार का इनाम घोषित

गौरतलब है कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सख्त टिप्पणी करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार पर इस मामले को लेकर 07 लाख रुपये का जुर्माना अदा करने का निर्देश दिया था. रिटायर्ड डीएसपी रणधीर सिंह 2018 से कई समन जारी होने के बाद भी कोर्ट में पेश नहीं हुए थे, जिस वजह से अदालत ने उनकी संपत्ति को कुर्क करने का नोटिस जारी किया.

Also Read: UP News: केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे मेदांता अस्पताल, महंत नृत्य गोपाल दास के स्वास्थ्य की ली जानकारी

सिकंदराबाद की सीओ नम्रता श्रीवास्तव के मुताबिक, कुर्की का नोटिस आगरा में रणधीर सिंह के पैतृक आवास और गाजियाबाद में वर्तमान पते पर चिपकाया गया है. इस मामले में सात अन्य पुलिसकर्मी पहले ही अदालत में पेश हो चुके हैं.

बताया जा रहा है कि तीन अगस्त 2022 को सिकंदराबाद-बुलंदशहर मार्ग पर बिलसुरी के पास कुछ बदमाशों ने लूट के दौरान बस परिचालक को गोली मारकर घायल कर दिया था. बाद में इस मामले में पुलिस ने एक कथित बदमाश को मार गिराया था, जिसका नाम प्रदीप था. प्रदीप सिकंदराबाद क्षेत्र के सहपानी गांव का रहने वाला था.

Also Read: UP News: सीएम योगी पहुंचे मेदांता अस्पताल, महंत नृत्य गोपाल दास के स्वास्थ्य की ली जानकारी

प्रदीप के परिजनों के मुताबिक, पुलिस ने फर्जी एनकाउंटर किया है. प्रदीप बी.टेक का छात्र है और वह कॉलेज में अपनी जमाकर वापस घर आ रहा था. इसी दौरान पुलिस ने उसे एनकाउंटर में मार दिया.

(इनपुट- उत्पल पाठक, लखनऊ)

Exit mobile version