Loading election data...

UP News : पीलीभीत में जिस व्यक्ति की हत्या पर उम्रकैद हुई उसके बेटे को भी मारी गोली

अनुज उस भगवान शंकर नामक व्यक्ति का बेटा है जिसकी 14 साल पहले की गई हत्या के मामले में रमेश और उसके दोनों बेटों को उम्रकैद की सजा हुई है.

By अनुज शर्मा | August 17, 2023 10:02 PM

पीलीभीत (एजेंसी): पीलीभीत जिले में पैरोल पर जेल से छूटकर आए उम्रकैद के सजायाफ्ता तीन लोगों ने उस व्यक्ति के बेटे को बृहस्पतिवार को गोली मार दी जिसकी 14 साल पहले हत्या करने पर तीनों को सजा हुई थी. पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि बिलसंडा थाना क्षेत्र के अखोला गांव के रहने वाले अनुज को रमेश और उसके बेटों शिवलेश और कुशलेश ने गोली मार दी. यह घटना तब हुई जब अनुज सुबह अपने खेत पर काम कर रहा था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि अनुज उस भगवान शंकर नामक व्यक्ति का बेटा है जिसकी 14 साल पहले की गई हत्या के मामले में रमेश और उसके दोनों बेटों को उम्रकैद की सजा हुई है. शर्मा ने बताया कि घटना के बाद से तीनों आरोपी फरार हैं. उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि रमेश, शिवलेश और कुशलेश को वर्ष 2009 में खेत की मेड़ बनाने को लेकर हुए विवाद में अनुज के पिता भगवान शंकर और चाचा हरिशंकर की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. वे तीनों कुछ ही दिन पहले परोल पर पीलीभीत जिला जेल से बाहर आए थे.

Next Article

Exit mobile version