UP News: यूपी के 9 जिलों में फ्री सिखाई जाएगी फ्रेंच, जर्मन और स्पेनिश भाषा

UP News: यूपी में कौशल विकास मिशन के तहत फ्री में फ्रेंच, स्पेनिश और जर्मन भाषा का प्रशिक्षण मिलेगा. इससे देश और विदेशों में रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.

By Amit Yadav | July 13, 2024 8:18 AM

लखनऊ: यूपी (UP News) में कौशल विकास मिशन (UPSDM) लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, आज़मगढ़, अयोध्या, प्रयागराज, झांसी और बांदा में विदेशी भाषाओं में प्रशिक्षण देगी. छात्र और प्रोफेशनल्स को फ्रांसीसी, स्पैनिश और जर्मन भाषाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा. उनकी प्रोफाइल में एक नई योग्यता जुड़ने से देश और विदेशों में रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. यह प्रशिक्षण अंग्रेजी और विदेशी भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के विशेषज्ञ संकाय देंगे. इसका पूरा खर्च यूपी कौशल विकास मिशन उठाएगा. प्रशिक्षण सत्र वीकेंड में होगा. कुल 192 घंटे पढ़ाई होगी.

विदेश में मिलेंगे रोजगार के अवसर

प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि ये कार्यक्रम उन छात्रों और प्रोफेशनल्स के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है जो अपने नियमित कामकाजी घंटों के अलावा अपने भाषा कौशल को बढ़ाना चाहते हैं. इसमें इंजीनियरिंग, पर्यटन, आतिथ्य प्रबंधन के स्नातक छात्र, नर्सिंग और हेल्थकेयर पेशेवर शामिल हैं. विश्वविद्यालय की विशेषज्ञ फैकल्टी प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने के लिए जिलों का दौरा करेंगे. पहले चरण में 9 जिलों में इसकी शुरुआत की जा रही है, लेकिन मांग बढ़ने पर अन्य जिलों में भी इस तरह के कोर्स संचालित किए जाएंगे.

पोर्टल पर ऑनलाइन करा सकेंगे पंजीकरण

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (Skill Development) के मिशन डायरेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि सीटों की सीमित उपलब्धता को देखते हुए नौ जिलों में इसे शुरू किया जा रहा है. प्रशिक्षण के लिए इच्छुक छात्र और प्रोफेशनल्स यूपीएसडीएम के पोर्टल upsdm.gov.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. सभी 9 जिलों के जिलाधिकारियों से कहा गया है कि वे अपने जिलों के संबंधित संस्थानों के छात्रों को इस प्रशिक्षण का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करें.

Next Article

Exit mobile version