13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: यूपी के सात नए मेडिकल कॉलेजों में इसी सत्र से शुरू होगी पढ़ाई, लेटर ऑफ परमिशन मिला

UP News: यूपी के 7 नये मेडिकल कॉलेजों को लेटर ऑफ परमिशन मिल गया है. अब प्रदेश में सरकारी, निजी और पीपीपी मॉडल के मेडिकल कॉलेजों की 10500 एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश होगा.

लखनऊ: यूपी (UP News) के 7 नये मेडिकल कॉलेजों (UP MBBS Seats Increased) में वर्ष 2024-25 से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू होगी. बिजनौर, बुलंदशहर, कुशीनगर, पीलीभीत, सुल्तानपुर, कानपुर देहात और ललितपुर के स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए लेटर ऑफ परमिशन (LOP) जारी किया गया है. इन सातों मेडिकल कॉलेज में 600 एमबीबीएस सीटों पर काउंसिलिंग कराई जाएगी. इसके अलावा आगरा और मेरठ के राजकीय मेडिकल कॉलेजों की क्रमश: 72 और 50 एमबीबीएस सीटों की वृद्धि की गई है. अब आगरा मेडिकल कॉलेज में 200 और मेरठ मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 150 सीटें हो गई हैं.

छह नए मेडिकल कॉलेज भी मांगेंगे अनुमति

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 13 नए मेडिकल कॉलेजों को मान्यता देने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से बात की थी. इसके बाद सात सरकारी मेडिकल कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए लेटर ऑफ परमिशन जारी कर दिया है. बचे हुए 6 मेडिकल कॉलेज नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) में दोबारा अपील करेंगे. यूपी का चिकित्सा शिक्षा विभाग इस शैक्षणिक सत्र में 10500 एमबीबीएस सीटों पर काउंसिलिंग कराने की तैयारी में जुट गया है.

गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज 50 सीटों के लिए एलओपी

महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा किंजल सिंह ने बताया कि पीपीपी मोड में संचालित शामली के मेडिकल कॉलेज में 150, महाराजगंज में 150 और संभल मेडिकल कॉलेज के लिए 50 सीटों की अनुमति मिली है. निजी क्षेत्र के गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज गोरखपुर को नेशनल मेडिकल कमीशन ने 50 एमबीबीएस सीटों के लिए लेटर ऑफ परमीशन जारी किया है. हापुड़ के जीएस मेडिकल कॉलेज में इसी शैक्षणिक सत्र से 100 एमबीबीएस सीटों की वृद्धि के लिए अनुमति मिली है. अब यहां 250 सीटें हो गई हैं.

इस सत्र में बढ़ीं 722 एमबीबीएस सीटें

शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कुल 722 सीटों बढ़ी हैं. अब प्रदेश में सरकार मेडिकल कॉलेजों में कुल 4550 एमबीबीएस सीटें हो गई हैं. निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेजों में अबतक 5450 सीटें थीं. इसमें 150 सीटें बढ़ी हैं. अब निजी मेडिकल कॉलेजों में 5600 एमबीबीएस सीटें हो गई हैं. पीपीपी मोड पर संचालित 3 नये मेडिकल कॉलेजों में 350 सीटों पर काउंसलिंग होगी. 2024-25 शैक्षिणक सत्र में यूपी के सरकारी, निजी और पीपीपी मोड में संचालित मेडिकल कॉलेजों में 10,500 सीटों पर काउंसिलिंग कराई जाएगी.

Also Read: जाति के सवाल पर फिर बोले अखिलेश यादव, कहा-पढ़ें डॉ. अंबेडकर की किताब एनिहिलेशन ऑफ कास्ट

Also Read: राजधानी लखनऊ सहित यूपी में झमाझम बारिश, विधान भवन, नगर निगम और वक्फ बोर्ड में जल भराव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें