17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी से गाड़ी चेक करने के दौरान सब इंस्पेक्टर ने की बदसलूकी, लाइन हाजिर

UP News: यूपी में वीआईपी कल्चर खत्म करने की कवायद में लगी पुलिस की लोगों के साथ बदसलूकी जारी है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता भी इसके शिकार हो गए. शिकायत हुई तो सब इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की गई है.

लखनऊ: बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी (Rakesh Tripathi) से बदसलूकी करने के आरोप में इंस्पेक्टर आशुतोष त्रिपाठी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. बीजेपी प्रवक्ता ने इस मामले में लखनऊ कमिश्नरेट के डीसीपी ट्रैफिक को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि सब इंस्पेक्टर आशुतोष त्रिपाठी ने उनकी गाड़ी रोककर जांच के नाम पर दुर्व्यवहार किया. इसके बाद एसआई पर कार्रवाई की गई.

एयरपोर्ट से परिवार सहित घर जा रहे थे

राकेश त्रिपाठी (Rakesh Tripathi) के अनुसार वो 22 जून शनिवार को श्रीनगर से परिवार के साथ लखनऊ वापस लौटे थे. शाम को लगभग 6.30 बजे एयरपोर्ट के पास एसआई आशुतोष त्रिपाठी ने उनकी गाड़ी रोक ली. इसके बाद जांच के नाम पर राकेश त्रिपाठी व उनके परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया. उन्होंने डीसीपी ट्रैफिक से इंस्पेक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. भाजपा प्रवक्ता के पत्र के बाद एसआई आशुतोष त्रिपाठी को लाइन हाजिर करते हुए विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

सोशल मीडिया पर पुलिस की आलोचना

भाजपा प्रवक्ता के साथ पुलिस के दुर्व्यवहार (UP Police News Today) की खबर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई थी. इसके चलते ये चर्चा का विषय बन गई और पुलिस की कार्यशैली की आलोचना शुरू हो गई. बाराबंकी में भी एक आईएएस अधिकारी की गाड़ी से हूटर और बीकन लाइट हटाने को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठे थे. लखनऊ में बीजेपी विधायक नीरज बोरा ने भी एक पुलिस इंस्पेक्टर पर उनसे बदसलूकी करने का आरोप लगाया था. अब बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता के साथ दुर्व्यवहार का मामले सामने आ गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें