यूपी न्यूज : बदायूं में अंतरराज्यीय बैंक लॉकर चोर गिरोह के तीन सदस्य धर दबोचे गए

पुलिस अधीक्षक शहर अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि ककराला के गुड्डू कालिया उर्फ अय्याज, अली नईम उर्फ गोरा और यूसुफ खान को गिरफ्तार किया गया है.

By अनुज शर्मा | June 30, 2023 10:08 PM

बदायूं (एजेंसी) . अलापुर पुलिस को मुठभेड़ के बाद बड़ी सफलता हाथ लगी है. अंतरराज्यीय बैंक लॉकर चोर के तीन सदस्य धर दबोचे गए. चोरों का गिरोह बैंक लॉकरों को काटकर सोने की चोरी करता था. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन सदस्यों को पकड़ लिया. पुलिस की कार्रवाई में एसओजी और स्वाट टीम भी शामिल रही. पुलिस अधीक्षक शहर अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि ककराला के गुड्डू कालिया उर्फ अय्याज, अली नईम उर्फ गोरा और यूसुफ खान को गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपी बैंक चोर गिरोह के सदस्य हैं. गिरोह के निशाने पर बैंकों का लॉकर होता था. पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को हवालात पहुंचा दिया गया है.

बैंक लॉकर चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

श्रीवास्‍तव ने दावा किया कि तीनों आरोपियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. हालिया दिनों कर्नाटक और तेलंगाना में बैंक लॉकरों को निशाना बनाया गया था. आरोपियों ने चोरी की कम से कम घटनाओं में शामिल होने की बात कबूली है. पुलिस अधीक्षक अमित किशोर श्रीवास्तव के मुताबिक आरोपियों ने पिछले दो वर्षों में बैंक लॉकरों से लगभग 13 किलोग्राम सोना चुराया था. बैंक लॉकर चोर गिरोह महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और कर्नाटक में भी वारदात को अंजाम दे चुका है.

घेराबंदी देखकर पुलिस टीम पर की फायरिंग

पुलिस अधीक्षक अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस टीम ने शुक्रवार तड़के आरोपियों को घेर लिया. घेराबंदी के दौरान तीनों आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी गोलियां दागी. दोनों तरफ से हुई मुठभेड़ के बाद आरोपियों को धर दबोचा गया. पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करने के बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. बदायूं पुलिस बैंक लॉकर चोर गिरोह के तीन सदस्यों की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है.

Next Article

Exit mobile version