UP News : कौशांबी में जमीनी विवाद के चलते तीन लोगों की हत्या, नाराज ग्रामीणों ने कई झोपड़ियों में लगाई आग

कराबाद गांव निवासी शिवशरण (30) की संदीपन घाट थाना क्षेत्र के छबीले पुर गांव में ससुराल थी और उसने तीन वर्ष पूर्व अपनी ससुराल के निकट स्थित पंडा चौराहे के पास जमीन खरीदी थी,

By अनुज शर्मा | September 15, 2023 3:28 PM
an image

लखनऊ (एजेंसी). उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में किसी जमीनी विवाद के चलते दलित परिवार के तीन लोगों की कथित रूप से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि इस मामले में चार आरोपियों की तलाश की जा रही है.उसने बताया कि इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव की कई झोपड़ियों में आग लगा दी है.

सोते समय मारी गोली

पुलिस ने बताया कि ककराबाद गांव निवासी शिवशरण (30) की संदीपन घाट थाना क्षेत्र के छबीले पुर गांव में ससुराल थी और उसने तीन वर्ष पूर्व अपनी ससुराल के निकट स्थित पंडा चौराहे के पास जमीन खरीदी थी, जहां वह अपनी पत्नी बृजकली (25)के साथ रहता था. उसने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने बृहस्पतिवार रात अपने घर में सो रहे शिवशरण, उसकी पत्नी और उसके ससुर होरीलाल(60) की गोली मार कर हत्या कर दी.

ग्रामीणों ने पुलिस को शव ले जाने से रोका

पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीण पुलिस को मृतकों के शव नहीं ले जाने दे रहे थे, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव अपने कब्जे में लिए.शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.श्रीवास्तव ने बताया कि घटना का कारण जमीनी विवाद है. झोपड़ियों में लगाई गई आग को बुझा दिया गया है. एसपी ने बताया कि इस मामले में चार आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इलाके में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.

Also Read: UP Advocate Strike: वकीलों की हड़ताल खत्म, हटाए जाएंगे हापुड़ के ASP, सस्पेंड होंगे इंस्पेक्टर-सीइओ

Exit mobile version